Children Day Decoration Simple: बाल दिवस पर क्लासरूम को सजानके लिए सिंपल और यूनिक ब्लैकबोर्ड डेकोरेशन आइडियाज, जो आपके बेहद काम आ सकती हैं। यहां देखें ऐसी की कुछ तरीके, क्लासरूम को खूबसूरत बना देंगे।
Children Day Decoration Ideas: देशभर में 14 नवंबर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था और उन्हें बच्चों से खासा लगाव था। चाचा नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य हैं। यही वजह है कि स्कूल-कॉलेज से लेकर चिल्ड्रेन डे जोरों-शोरों से सेलिब्रेट किया जाता है। आप भी क्लास के बच्चों के लिए टीचर होने के तौर पर कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो Black board Decoration करें। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ आसान आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं।
सिंपल ब्लैकबोर्ड डेकोरेशन (Children Day Simple Black Board Décor)

आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है तो सिंपल से मल्टीकलर क्राफ्ट और कलर पेज से ब्लैक बोर्ड को सजा सकते हैं। यहां पर बैकग्राउंड को नीले रंग के फैब्रिक से सजाया गया है। साथ में छोटे-छोटे बच्चे बलून लिए खड़े हैं। ऐसी डिजाइन कागज से आराम से बन जाएगी। अब अपर साइड में Happy Children Day लिखें और कागज की लड़ियों के साथ लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें- Children's Day 2025: बाल दिवस पर इस निबंध और स्पीच से मिलेगी फर्स्ट प्राइज, 5 मिनट में कर लें तैयारी
क्लास डेकोरेशन आइडिया (Children Day Class Decoration)

बाल दिवस को खास बनाते हुए आप पेंटिंग, कागज और स्केच के साथ डेकोरेशन कर सकते हैं। यहां लाल रंग के कंट्रास्ट में बीच में व्हाइट चार्ट पेपर पर बच्चों को चिल्ड्रेन डे बैनर संग दिखाया गया है। साथ में छोटी-छोटी घास और कुलरफुल फ्लावर इसे और भी स्पेशल बना रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बच्चों को सिखाएं ये 10 बातें, समाज में कम होगी बुराइयां!
ब्लैक बोर्ड डेकोर आइडिया (Black Board Decoration Children's Day 2025)

चिल्ड्रेन डे पर छोटे बच्चों के लिए रेलगाड़ी थीम वाला डेकोरेशन भी किया जा सकता है। यहां अलग-अलग रंगों के चार्ट से रेल बनाते हुए उसमें बचचों को दिखाया है, जो हाथों में बलून-कैंडी लिए हैं। ऊपर की तरफ कैंडी ट्री, रेनबो और Children Day लिखा हुआ है। ये आसान होने के साथ जल्दी बनकर भी तैयार हो जाएगी।
