सार
वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और युवा दिलों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलीब्रेट है जिसे बाजारों मेें चॉकलेट की डिफरेंट वैरायटी भी आ गई हैं। रिश्तों की मिठास को चॉकलेट और बढ़ा देता है। जानें क्यों मनाते हैं ये खास दिन..
लाइफस्टाइल डेस्क। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है लेकिन इसका सेलीब्रेशन शुरू हो चुका है। वैलेंटाइन वीक में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है। हर दिन का सेलीब्रेशन अलग और हर दिन खास होता है। वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन चॉकलेट डे सेलीब्रेट किया जाता है। यह हर साल 9 फरवरी को पड़ता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार और विश्वास जताते हैं। इससे रिश्तों के बीच मिठास और बढ़ जाती है।
सन 1840 से मनाया जा रहा चॉकलेट डे
यूं तो चॉकलेट आप किसी भी खुशी के मौके पर अपने दोस्तों और साथियों या फैमिली मेंबर्स को दे सकते हैं लेकिन चॉकलेट डे के मौके पर यह कुछ खास हो जाती है। चॉकलेट डे का सेलीब्रेशन का तरीके में बदलाव जरूर आ गया है लेकिन इसकी शुरुआत 1840 में ही हो गई थी। वैलेंटाइन डे के फेमस होने के साथ इसे वैलेंटाइन में शामिल कर लिया गया। वैलेंटाइन डे की शुरुआत सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाया जाना शुरू हुआ था।
पढ़ें Valentine Day 2024: प्यार के इस मौसम में क्या है आपका खास प्लान, ये हैं कुछ स्पेशल टिप्स
चॉकलेट डे की हिस्ट्री भी है कुछ खास
वैलेंटाइन वीक में तीसरा दिन चॉकलेट डे पर हम एक दूसरे चॉकलेट गिफ्ट कर अपना स्नेह जताते हैं। इस दिन चॉकलेट का लेन-देन करने की वर्षों पुरानी परंपरा विक्टोरियन युग के समय हुई थी। तब महिलाएं और पुरुष इस खास दिन एक-दूसरे को चॉकलेट देते थे और अपने रिश्तों की मिठास को और मजबूत बनाने का प्रॉमिस करते थे। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए अंग्रेजी चॉकलेट निर्माता रिचर्ड कैडबरी ने 19वीं सदी में वेलेंटाइन डे के लिए एक दिल के आकार का चॉकलेट बॉक्स बनाया। इसके बाद चॉकलेट डे पर यह परंपरा एक रिवाज के तौर पर बन गई।
कपल्स के लिए क्या मायने रखता है चॉकलेट डे
चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाते हैं। इस दिन हम जिससे प्यार करते हैं चाहे वह लाइफपार्टनर हो, कोई खास दोस्त हो या फैमिली मेंबर हों उन्हें चॉकलेट देते हैं और उनके लिए अपने लव और केयर को दर्शाते हैं। ऐसे करने से रिश्ते में मिठास बढ़ने के साथ मजबूती आती है। चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक को और भी खूबसूरत बनाता है।