Eyes Make For Diwali Party: अगर आप भी दिवाली पार्टी के लिए बॉलीवुड स्टाइल कोल आइज मेकअप करना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। 2 मिनट में आप अपने आंखों को क्लासिक लुक दे सकती हैं। 

Eye Makeup: दिवाली की धूम शुरू हो चुकी है! इस बार रोशनी का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, और दिवाली पार्टियों का दौर भी जोरों पर है। अगर आपको भी किसी पार्टी का निमंत्रण मिला है और आप खुद को एक क्लासिक और ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो शुरुआत अपनी आंखों से करें। आइज मेकअप पूरे लुक का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता है, लेकिन बहुत-सी लड़कियां इसे मुश्किल मानती हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कामाक्षी भटनागर (Kamakshi Bhatnagar) ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि कैसे आप सिर्फ 2 मिनट में बॉलीवुड स्टाइल कोल आइज़ मेकअप कर सकती हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

आइज मेकअप करने का तरीका

स्टेप-1: स्मॉल फ्लफी ब्रश लें और उस पर डार्क ब्राउन आइशैडो लगाएं। इसे ऊपरी और निचली पलकों पर अच्छी तरह ब्लेंड करें।

स्टेप-2: अब एंगल ब्रश लें और ब्लैक शैडो को लाइनर की तरह पलकों पर लगाएं। लोअर वॉटरलाइन पर भी ब्लैक शैडो अप्लाई करें।

स्टेप-3: लिक्विड लाइनर लें और आंखों के बीच वाले हिस्से में सिर्फ एक स्वाइप लगाएं। इससे आंखें और डिफाइंड दिखेंगी।

स्टेप4: अब ब्लैक काजल वॉटरलाइन पर लगाएं और थोड़ा नीचे भी स्मज करें ताकि स्मोकी इफेक्ट मिले।

स्टेप-5: ऊपरी पलक पर फिर से हल्का ब्लैक शैडो टचअप दें ताकि गहराई बढ़े।

स्टेप-6: ब्राउन और लाइट ब्राउन शैडो को मिलाकर पलकों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें।

स्टेप-7: अंत में मस्कारा लगाएं। इससे आपकी पलकें लिफ्ट होती हैं और आंखें बड़ी दिखती हैं।

आपका बॉलीवुड स्टाइल कोल आइज मेकअप तैयार है। अगर बाकी मेकअप हल्का रखें, तो सिर्फ आपकी आंखें ही आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देंगी।

View post on Instagram

और पढ़ें: स्टाइलिश लुक में नजर आईं Alia Bhatt, बिना मेकअप के भी दिखीं बला की खूबसूरत!

आइज मेकअप कितने तरह के होते हैं?

आइज मेकअप कई तरह के होते हैं, जो अलग-अलग लुक और मौकों के हिसाब से किए जाते हैं। सबसे पॉपुलर है स्मोकी आइज मेकअप, जो पार्टी या नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है। वहीं कोल आइज लुक आंखों को बोल्ड और डीप बनाता है। कट क्रीज मेकअप से आंखों को ड्रामेटिक शेप मिलती है, जो खासकर शादी या फेस्टिव मौकों पर किया जाता है। नेचुरल या न्यूड आइज मेकअप दिन के इवनिंग पार्टी के लिए सही होता है। इसके अलावा ग्राफिक लाइनर, शिमरी आइज़ और मोनोक्रोम लुक जैसे मॉडर्न स्टाइल्स भी आजकल खूब ट्रेंड में हैं।

इसे भी पढ़ें: चाहिए Long Lasting Makeup? तो करें इन 5 चीजों को फॉलो