Dhanashree Verma Saree Looks: युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इस समय एमएक्स प्लेयर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। इस बीच हम आपको दिखाते हैं उनके साड़ी लुक्स, जिससे आप आइडिया लेकर अपनी नवरात्रि या करवा चौथ की ड्रेस फाइनल कर सकती हैं। 

Dhanashree Verma Inspired Saree Looks: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से हटकर इस बार अगर आप किसी फैशन इनफ्लुएंसर से इंस्पिरेशन लेकर नवरात्रि या करवा चौथ की ड्रेस डिसाइड करना चाहती हैं, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धनश्री वर्मा के साड़ी लुक्स, जो आपको नवरात्रि और करवा चौथ जैसे इंडियन फेस्टिवल में एकदम संस्कारी नारी जैसा लुक देंगे और यकीन मानिए कि ये साड़ी अफॉर्डेबल होने के साथ-साथ बहुत ट्रेंडी और कम्फर्टेबल भी रहेंगी।

View post on Instagram

धनश्री वर्मा के साड़ी लुक

फेमस यूट्यूबर, डांसर और इनफ्लुएंसर धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान उन्होंने गुलाबी और ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें प्लेन गुलाबी कलर की साड़ी पर गोल्डन कलर का बॉर्डर और ब्लैक कलर का पल्लू दिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज पेयर किया। ये साड़ी आप नवरात्रि के मौके पर पूजा के दौरान भी ट्राई कर सकती हैं।

और पढ़ें- लाल जोड़ा-गले में मंगलसूत्र नई नवेली दुल्हन लगीं धनश्री वर्मा, क्या कर ली है दूसरी शादी?

View post on Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी विद वेलवेट स्टॉल

करवा चौथ के मौके पर अगर आप सबसे खूबसूरत और हसीन दिखाना चाहती हैं, तो इस बार लाल पीला कलर छोड़कर गोल्डन कलर का ऑर्गेंजा या टिशू की साड़ी चुन सकती है, जिसके ऊपर सिल्वर कलर का डिटेलिंग वर्क किया हुआ है। इसके साथ धनश्री वर्मा ने अपने लुक को एन्हांस करने के लिए मैजेंटा पिंक कलर की वेलवेट की स्टॉल दूसरे शोल्डर पर कैरी की है, इससे बेहद ही ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

View post on Instagram

येलो बनारसी सिल्क साड़ी

येलो कलर बहुत ही ट्रेडिशनल लुक देता है। आप धनश्री वर्मा की तरह मस्टर्ड येलो कलर की बनारसी सिल्क साड़ी चुन सकती हैं, जिसके ऊपर गोल्डन और सिल्वर कलर का वर्क ऑल ओवर किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने येलो कलर का ही एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है। कंट्रास्ट में रेड कलर की ज्वेलरी पहनकर उन्होंने एकदम सोबर बट एलिगेंट लुक अपनाया है।

ये भी पढ़ें- करवाचौथ के लिए चुनें 4 फैंसी हेयरस्टाइल, सूट साड़ी संग लंबे बाल बदल देंगे काया

बॉर्डर वाली लाल साड़ी

करवा चौथ पर लाल कलर सुहागिन महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगता है। आप धनश्री वर्मा की तरह रेड कलर की जरदोजी वर्क की हुई हैवी साड़ी आप लें। सैटिन सिल्क फैब्रिक में लाइट गोल्ड कलर का वर्क ऑल ओवर किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना है और कंट्रास्ट में एमराल्ड और गोल्ड ज्वेलरी पेयर की है।