Home Cleaning Tips: दिवाली 2025 से पहले घर की सफाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां देखें DIY क्लीनर जो किचन से लेकर बाथरूम की सफाई बिल्कुल आसानी से कर देंगे। 

Diwali Cleaning Tips: दिवाली की सफाई टास्क से कम नहीं है। ये मेहनत तो कराती है साथ ही साबुन और सर्फ भी खूब खर्च होता है। कभी-कभी केवल वॉशिंग क्लीनर पर हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। सफाई जरूरी है लेकिन स्मार्टनेस के साथ। आज हम आपको घर पर बनने वाले कुछ आसान DIY Washing Cleaner बताएंगे, जिन्हें बाथरूम की सफाई से लेकर पेड़-पौधों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

बाथरूम को साफ करने वाला क्लीनर

बाथरूम क्लीन करने के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक महंगे वॉशिंग क्लीनर आते हैं जो बहुत महंगे होते हैं। इसे खरीदने की बजाय आप ये DIY क्लीन ट्राई करें।

  • 1 कप व्हाइट विनेगर
  • 1 कप पानी
  • थोड़ा नींबू का रस

खासियत- बाथरूम की सतह के दाग और वॉटर स्पॉट छुड़ाने में मदद करेगा। मार्बल पर इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें-नए नवेली दुल्हनें ध्यान दें ! करवा चौथ शॉपिंग के लिए परफेक्ट कानपुर की ये मार्केट

खिड़कियों के कांच कैसे साफ करें?

  • दो तिहाई चम्मच सफेद सिरका
  • 1 कप रबिंग अल्कोहल
  • 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च
  • 2 कप गुनगुना पानी

खासियत- शीशे और खिड़कियों के जिद्दी दाग हटाएगा। इससे ग्लास भी साफ किए जा सकते हैं। हालांकि, टीवी, मोबाइल या लैपटॉप इससे साफ नहीं करें।

किचन साफ करने वाला क्लीनर

  • एक चौथाई कप बेकिंग सोडा
  • एक चौथाई कप डिश सोप
  • 4 कप गुनगुना पानी

खासियत- इस क्लीनर का इस्तेमाल कर आप सिंक, कुकिंग काउंटर, फ्रिज, स्टील के बर्तन और दूसरे किचन अप्लायंसेज साफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Decorative Items: कम दाम में घर दिखेगा आलीशान, 80% तक ऑफर में खरीदें डेकोरेटिव आइटम्स

तेल के दाग कैसे हटाएं ?

तेल के दाग आसानी से नहीं जाते हैं। इसे हटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ऐसे में ये DIY क्लीनर मदद कर सकता है।

  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • 2 कप पानी
  • आधा चौथाई चम्मच कैस्टाइल साबुन
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा

खासियत- तेल के दाग-धब्बों के साथ इस क्लीन से खराब हुईं दीवारें भी साफ की जा सकती हैं।

कीड़े-मकोड़े हटाने के लिए क्या इस्तेमाल करें?

कई बार लंबे वक्त सी क्लीनिंग न की गई हो तो अलमारी से लेकर सिंक तक कीड़े आने लगते हैं। इन्हें हटाना आसान नहीं है। ऐसे में टी ट्री ऑयल से बने इस क्लीन का इस्तेमाल करें।

  • 2 कप पानी
  • 2 चम्मच टी ट्री ऑयल
  • एक चौथाई कप बेकिंग सोडा

कैसे इस्तेमाल करें- जहां पर कीड़े आते हैं तो वह इसे स्प्रे करें और 12-24 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बेकिंग सोडा को ब्रश में लगाकर उस जगह को साफ कर लें।

नोट- जब भी DIY क्लीनर बनाएं, मात्रा हमेशा कम रखें क्योंकि ये प्रिजरवेटिव नहीं होते हैं। लंबे वक्त इन्हें स्टोर करने पर असर कम हो सकता है। इसकी स्मेल काफी तेज होती है। ऐसे में खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल का यूज करें।