Diwali Shopping Do & Donts: दिवाली शॉपिंग में अक्सर लोग बजट से ज्यादा खरीदारी कर फिजूलखर्च कर लेते हैं, जिससे बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। ऐसे में आज हम आपके साथ दिवाली शॉपिंग के Dos & Donts और कुछ टिप्स शेयर करेंगे, जो रोकेंगे फिजुलखर्ची।
Diwali 2025 Budget Shopping Tips: दिवाली का त्योहार नजदीक है, और इसी के साथ न सिर्फ घरों में रौनक देखने को मिल रही है, बल्कि बाजरों में भी इसकी रौनक, भीड़ और लाइट जगमगाहट हो रही है। त्योहारों की रौनक में लोग अक्सर इतना बह जाते हैं, कि कब जेब पर भार पड़ जाता है पता ही नहीं चलता और बाद में हिसाब करने पर पछतावा होता है कि फालतू में इतना खर्च हो गया। ऐसे में आज हम आपके साथ स्मार्ट शॉपिंग की बात करेंगे, जिसमें क्या खरीदना, कितना खरीदना है, क्या नहीं खरीदना है और ऑफर्स की चकाचौंध से कैसे बचना है।
दिवाली शॉपिंग में आउट ऑफ बजट होने से कैसे बचें?

ऑफलाइन हो या ऑनलाइन आजकल कस्टमर्स के लिए इतने आकर्षक ऑफर्स होते हैं कि सोचने का समय ही नहीं मिलता कि ये हमारे लिए काम का है या नहीं, अभी नहीं तो कभी काम आएगा करके हम कुछ भी सामान ले लेते हैं, जिसकी आवश्यकता ही नहीं होती। इस चक्कर में ज्यादातर लोग EMI के बोझ में दब जाते हैं। ऐसे में डिस्काउंट और ऑफर्स को समझे, दिवाली के लिए जो चीजें चाहिए उसके लिए सामान की लिस्ट बनाएं फिर खरीदारी करें।
धनतेरस पर सोना-चांदी लेना क्यों शुभ है, 2025 की महंगाई में क्या खरीदें?
पौराणिक महत्व के अनुसार धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीद धन की देवी मां लक्ष्मी को आमंत्रित किया जाता है। ये न सिर्फ आस्था और मान्यता है, बल्कि भविष्य के लिए स्मार्ट इन्वेस्टमेंट है। सोने और चांदी की कीमत तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में जूलरी या फिर छोटे सिक्के खरीद सकते हैं। आप चाहें तो डिजिटल गोल्ड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। सोना-चांदी खरीदते वक्त ध्यान रखें कि फैशन के लिए नहीं, बल्कि फ्यूचर के लिए खरीद रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi Diwali Mela: सस्ती शॉपिंग-खूब सारा फन, दिल्ली के इन 5 मेला में कर आएं पूरे घर की खरीदारी
सोना चांदी खरीदते वक्त किन गलतियों से बचें?
सबसे बड़ी गलती है बिना हॉलमार्क या BIS हॉलमार्क वाले सोना-चांदी खरीदना। हॉलमार्क के बिना गोल्ड और सिल्वर मिलावटी होता है। इसके अलावा भारी-भरकम जूलरी न लें, जिसे पहनने का भविष्य में मौका ही न मिले। सोना-चांदी खरीदते वक्त बिल जरूर संभालकर रखें, जो भविष्य में बेचने और गिरवी रखने वक्त काम आएगा।
दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक की शॉपिंग कैसे करें?
ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा और मीशो में इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80 परसेंट तक डिस्काउंट मिलता है। अगर पुराना फ्रिज या टीवी है, तो उसे अपग्रेड कर सकते हैं। हमेशा बिजली कम खपत होने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदें। दिवाली गिफ्टिंग के लिए ईयर बड्स और स्मार्ट वॉच बेस्ट चॉइस है। EMI लेने से पहले अपनी मंथली इनकम कैलकुलेट करें, इंटरेस्ट आर्केस्ट्रा पे का बोझ न डालें।
इसे भी पढ़ें- Diwali Shopping Muhurat: दिवाली से पहले खरीदी के 6 शुभ मुहूर्त, जानें किस दिन क्या खरीदें?
इलेक्ट्रॉनिक्स में क्या न लें?
सिर्फ डिस्काउंट और ऑफर देखकर बिना जरूरत की चीजें न खरीदें। सस्ते चाइनीज ब्रांड की चीजें लेने से बचें। क्रेडि कार्ड सेल्स में छिपे चार्ज पढ़ लें।
दिवाली शॉपिंग में न करें ये 7 गलतियां
- लग्जरी आइटम EMI पर न खरीदें।
- सिर्फ एसेंशियल चीजें ही खरीदें।
- सस्ते ऑफर और डिस्काउंट के जाल में न फंसे।
- दुकान और ऑनलाइन प्राइज को कंपेयर करें।
- प्रोडक्ट की गारंटी और वारंटी जरूर चेक करें।
- ऑनलाइन खरीदारी पर प्रोडक्ट का रिव्यू और रेटिंग जरूर देखें।
- पुराने मॉडल का प्रोडक्ट ऑफर या सेल देखकर न खरीदें।
होम डेकोर के लिए क्या खरीदें जो बजट में भी आए और टिकाऊ भी हो?

दिवाली में लोग डेकोरेशन के लिए लाइट्स जरूर खरीदते हैं, इसे इको फ्रेंडली चुनें। मिट्टी के दीये, ब्रास के दीये, LED स्ट्रिंग लाइट लें, जो एनर्जी बचाए। रंगोली स्टिकर्स या लालटेन लोकल मार्केट से सस्ते में खरीदें। प्लास्टिक के बजाए घर को फ्रेश फूल और तोरन से सजाएं। सोलर लाइट इस साल ट्रेंड में है, तो इसे भी खरीद सकते हैं, जो बिना बिजली के रातभर जलेगी और दिनभर चार्ज होगी।
होम डेकोर के लिए क्या चीजें न खरीदें?
महंगे क्रिस्टल शोपीस न लें, ये न सिर्फ जगह घेरते हैं, बल्कि बजट पर भी असर डालते हैं। प्लास्टिक के दीये और सिंथेटिक फूल पर्यावरण के लिए सही नहीं, है। अगर पुरानी लाइट्स है तो इसे फिर से रियूज करें, नए खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें।
कपड़ों की शॉपिंग में इन बातों का रखें खास ध्यान

नए कपड़े दिवाली की सुंदरता और रौनक तो बढ़ाती है, ऐसे में महिलाएं वो आउटफिट खरीदें, जिसे वो दिवाली के अलावा आने वाले वेडिंग सीजन या दूसरे पार्टी फंक्शन में वियर कर सकें। मेन्स की बात करें तो वो भी कुर्ता, शेरवानी लें जो वर्सेटाइल हो। बच्चों के लिए भी ऐसे कपड़े खरीदें, जो बाद में दोबारा पहना जा सके। 2025 में सस्टेनेबल फैशन ट्रेंडिंग है, ऑर्गेनिक फैब्रिक लें, साथ ही ऑनलाइन या फिर सेल में कपड़े खरीदना फायदेमंद होगा।
कपड़ों की शॉपिंग में किन गलतियों से बचें?
सिर्फ फोटो, रील और शूट के लिए महंगे डिजाइनर कपड़े न खरीदें, सस्ते मटेरियल से बने कपड़े न खरीदें, ये एक धुलाई में खराब हो जाते हैं साथ ही रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी के साथ खरीदारी करें।
गिफ्ट्स खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
गिफ्ट दिल से चुनें सस्ता या महंगा गिफ्ट नहीं। 500-1000 रुपये का ड्राई फ्रूट्स हैम्पर या गिफ्ट वाउचर सबसे अच्छा ऑप्शन है। हेल्थ कंसर्न लोगों के लिए शुगर फ्री मिठाइयां या फिर फिटनेस ट्रैकर या हेल्थ इक्विपमेंट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पर्सनलाइज गिफ्ट, स्किन केयर हैंपर और प्लांट्स इस साल के ट्रेंडिंग गिफ्ट आइटम है।
दिवाली शॉपिंग में किन चीजों से दूर रहें?
दिवाली में पटाखों से दूर रहें, ये सेहत और पर्यावरण दोनों को नुकसान देते हैं। कर्ज लेकर शॉपिंग करने से बचें, वर्ना त्योहार के बाद नया स्ट्रेस शुरू हो जाएगा। जल्दबाजी में ऑनलाइन खरीदारी करना महंगा हो सकता है। धनतेरस पर लोहा या स्टील के बर्तन न खरीदें।
शॉपिंग के लिए बजट कैसे बनाएं, ताकि एक्स्ट्रा खर्च से बचा जाए?
सबसे पहले शॉपिंग के लिए पैसा फिक्स करें, कि खर्च कितना करना है। अब लिस्ट बनाएं कि क्या-क्या चीजें लेना है, अगर गोल्ड खरीद रहे हैं, तो बजट के पैसे में 30% सोना, 20% डेकोर, 20% गिफ्ट्स, बाकी फैमिली के लिए और आगे के छोटे मोटे खर्च के लिए। बैंक ऑफर्स जैसे कैशबैक यूज करें, सेल शुरू होने पर ऐप्स पर प्राइज ट्रैक करते रहें। फैमिली से डिस्कस करके चीजें खरीदें, ताकि सबकी पसंद से खरीदारी हो।
दिवाली शॉपिंग के 10 स्टेप्स जिसे जरूर फॉलो करें
- सबसे पहले बजट बनाएं, किस इस बार कितना खर्च करना है।
- जरूरत और शौक में अंतर समझें और फिर खर्च करें।
- दिवाली बजट का 50% ही खर्च करें, बाकी आगे की खर्च के लिए संभालकर रखें।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी ऑफर्स और सेल चेक करें।
- जितना भी खर्च करें डायरी में नोट डाउन करें।
- शॉपिंग एसेंशियल्स की लिस्ट बनाकर खरीदारी करें।
- बिना लिस्ट के बाजार में शॉपिंग करने न पहुंचें।
- शॉपिंग उतना ही करें जिसकी जरूरत हो और जो लिस्ट में लिखा हो, फिजुल की चीजें न लें।
- मोलभाव जरूर करें, ताकि सस्ते में चीजें मिल जाए।
- बाजारों में बेवजह व घूमें, जितना घूमेंगे उतना ही मन चीजें खरीदने के लिए ललचाएगा।
दिवाली के लिए बजट कम हो तो क्या करें?
DIY डेकोर आइटम घर पर बनाएं और घर सजाएं, पुरानी चीजों को रिन्यू और रियूज करें। लोकल मार्केट से सस्ते आइटम्स खरीदें, महंगे गिफ्ट्स के बजाए क्वालिटी टाइम स्पैंड करें, जो फ्री का है और वैल्यूएबल है।
