सार
क्या आपने भी दिवाली पर अपने हाथों में मेहंदी लगाई थी, लेकिन दिवाली के बाद यह मेहंदी पपड़ी बनकर निकलने लगी है, तो हम आपको बताते हैं इसे हटाने का इंस्टेंट तरीका...
लाइफस्टाइल डेस्क: त्योहारों के दौरान मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। खासकर दीपावली पर लोग अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाते हैं, लेकिन इन दिनों केमिकल वाली मेहंदी बहुत जल्दी निकलने लगती है। ऐसे में जब यह मेहंदी पपड़ी बनकर निकलती है, तो हाथ बहुत ड्राई हो जाते हैं और इससे इंफेक्शन का खतरा भी होता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या हम मेहंदी को आसानी से निकाल सकते हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक ऐसा तरीका जिससे आप बहुत आसानी से मिनटों में अपनी मेहंदी को साफ कर सकते हैं।
कोलगेट से करें मेहंदी साफ
इंस्टाग्राम पर influencedbyprabhkirat नाम से बने पेज पर मेहंदी को साफ करने का एक हैक शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और वह बहुत अजीब तरह से निकल रही है। ऐसे में इसे साफ के लिए यह महिला कोलगेट या सेंसोडाइन पेस्ट का इस्तेमाल करती है। इसे मेहंदी के ऊपर लगती है, कुछ देर रखने के बाद जब यह कोलगेट सूख जाता है, तो इसे एक कपड़े की मदद से साफ कर देती है और यह हैक ट्राई करने के बाद मेहंदी पूरी तरह से निकल जाती है।
वायरल हुआ मेहंदी रिमूवल टिप्स
सोशल मीडिया पर मेहंदी हटाने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कई यूजर्स इसे ट्राई करने की बात भी कह रहे हैं और कुछ कह रहे हैं कि यह तरीका वाकई काम करता है। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि प्याज का रस भी इस तरह से मेहंदी के दाग छुटाने के लिए बहुत कारगर होता है। तो किसी ने इसे सबसे बेस्ट होम रिमेडी बताया और कुछ ने लिखा कि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हमें अभी है। दिवाली के बाद भाई दूज, छठ जैसे कई त्योहार आते हैं और ऐसे में हाथ से निकलती हुई मेहंदी अच्छी नहीं लगती है, इसलिए अगर इसे आप साफ करना चाहते हैं तो यह हैक ट्राई कर सकते हैं।