Homemade Herbal Shampoo: लंबे-घने बाल भला किसे पसंद नहीं होगा। महंगे कैमिकल वाले शैम्पू और मास्क के इस्तेमाल से बाल झड़ने की शिकायत बढ़ रही है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं, कैमिकल फ्री होममेड शैम्पू बनाने की विधि, जो बालों को बनाएगी मजबूत।
Homemade Hair Growth Shampoo: लंबे, घने और मजबूत बाल भला किस लड़की को नहीं पसंद होगा। पहले के समय में लड़कियों के बेहद खूबसूरत लंबे और घने मजबूत बाल होते थे, लेकिन अब हर दूसरी महिला झड़ते बालों को लेकर परेशान रहती है। मार्केट में मौजूद शैंपू और ट्रीटमेंट्स अक्सर केमिकल से भरे होते हैं, जिनका असर लंबे समय तक नहीं टिकता और बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खों से बना DIY Hair Growth Shampoo आपके बालों को नेचुरल तरीके से पोषण देता है और घना-लंबा बनाता है। यूट्यूबर पूनम देवनानी की यह आसान रेसिपी बालों को झड़ने से रोकने, डैंड्रफ कम करने और बालों को शाइनी बनाने में असरदार है।
घर पर शैम्पू बनाने के लिए सामग्री
- 2 बड़े चम्मच मेथी दाने
- 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज
- 5-6 गुड़हल के फूल
- 8-10 गुड़हल के पत्ते
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 8-10 करी पत्ते
- 8-10 नीम के पत्ते
- 1 कप पानी
- ½ कप सल्फेट-फ्री शैम्पू
घर पर हेयर ग्रोथ शैम्पू बनाने की विधि

- सबसे पहले मेथी दाने को पानी में भिगोकर रात भर फूलने के लिए रख दें।
- अगले दिन एक बड़ी कड़ाही लें और इसमें भीगी हुई मेथी और उसका पानी, अलसी के बीज, गुड़हल के फूल व पत्ते, एलोवेरा, करी पत्ता और नीम पत्ता डाल दें।
- अब इन सभी चीजों को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।
- गाढ़ा हो जाने पर इसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
- ठंडा होने पर इसे छान लें और एक बाउल में रख लें।
- अब इसमें आधा कप सल्फेट-फ्री शैम्पू मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- होममेड शैम्पू तैयार है इसे एक बोतल में भर लें और रेगुलर शैम्पू की तरह यूज करें।
इसे भी पढ़ें- Oily Hair Remedy: ग्रीसी और चिपचिपे बालों से पाए छुटकारा, बस शैम्पू में मिलाकर यूज करें ये चीज
बालों में इस होममेड शैम्पू को लगाने के फायदे
- मेथी दाने बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर फॉल रोकते हैं।
- अलसी के बीज बालों को डीप मॉइस्चराइज करके शाइनी और स्मूद बनाते हैं।
- गुड़हल के फूल व पत्ते हेयर ग्रोथ को तेज करते हैं और बालों को घना बनाते हैं।
- एलोवेरा स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और डैंड्रफ को कम करता है।
- करी पत्ता बालों का झड़ना रोकता है और नेचुरल ब्लैकनेस बनाए रखता है।
- नीम पत्ता स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता है और खुजली कम करता है।
- सल्फेट-फ्री शैम्पू हेयर डैमेज से बचाकर सभी इंग्रेडिएंट्स का असर बढ़ाता है।
इसे भी पढ़ें- बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए शैम्पू में मिलाएं ये 3 चीजें!
