- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- शादी के रिसेप्शन के लिए एकदम परफेक्ट है रेखा की ये 8 हैवी बनारसी-कांजीवरम साड़ी डिजाइन, पहनकर आप भी लगेंगी अप्सरा
शादी के रिसेप्शन के लिए एकदम परफेक्ट है रेखा की ये 8 हैवी बनारसी-कांजीवरम साड़ी डिजाइन, पहनकर आप भी लगेंगी अप्सरा
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा रेखा की खूबसूरती और स्टाइल का आज भी जवाब नहीं है और जब वह खूबसूरत सी बनारसी साड़ी पहनकर नजर आती हैं तो क्या ही कहने। आप भी रेखा की साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
वेडिंग सीजन में अगर आप कुछ रॉयल पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके की व्हाइट बेस में गोल्डन काम की हुई कांजीवरम साड़ी इंडो वेस्टर्न स्टाइल में पहन सकते हैं। यह आपकी लुक में चार चांद लगा देगी।
नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की लाल कलर की बनारसी साड़ी एकदम लाजवाब लगेगी। इसके साथ लाल लिपस्टिक मांग में सिंदूर भर कर मांग टीका लगाकर अपने लुक को आप पूरा कर सकते हैं।
अगर आप शादियों में वाइब्रेंट कलर पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके की ग्रीन और पिंक कलर की बनारसी साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ आप पिंक कलर का ब्लाउज ही कैरी करें और अपने लुक को पूरा करें।
व्हाइट और ब्लैक कलर हमेशा बहुत रॉयल और क्लासी लुक देता है। ऐसे में आप व्हाइट बेस में ब्लैक और गोल्डन कलर के हेवी बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसके साथ आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी कैरी करें, बालों में जूड़ा बनाएं, कानों में झुमके पहने और अपने लुक को पूरा करें।
इस तरह की गोल्डन कलर की साड़ी किसी भी फंक्शन में आपको एक अलग और क्लासी लुक देगी। इसके साथ आप गोल्ड बेस ज्वेलरी पहनकर किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
व्हाइट, गोल्ड और पर्पल बेस में इस तरह की बनारसी साड़ी भी किसी भी शादी फंक्शन में बहुत ही अट्रैक्टिव लुक आपको देगी। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी, मांग टीका और बालों में गजरा लगा कर अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।
बनारसी साड़ी के साथ वेलवेट का ब्लाउज बहुत ही डिफरेंट और क्लासी लुक आपको देता है। ऐसे में अगर आपके पास कोई पुरानी बनारसी साड़ी है तो उसके साथ आप वेलवेट का नया ब्लाउज बनाकर उसे रीक्रिएट करके भी इस तरह से पहन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: घर में 2 बीवियां...दर्जनों हैं गर्लफ्रेंड, 7 PHOTOS में देखें शख्स अय्याशी में कैसे उड़ाता है हर दिन करोड़ों