Saree Draping Style: दुर्गा पूजा में अब नॉर्मल साड़ी ड्रैपिंग से हटकर नया स्टाइल अपनाने का वक्त आ गया है। यहां हम बॉलीवुड की 5 डीवाज के ऐसे साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्होंने ट्रेडिशनल से अलग अंदाज में साड़ी ड्रैप कर फैशन को नया ट्विस्ट दिया है।

Unique Saree Draping Styles: साड़ी एक ऐसा एवरग्रीन ड्रेस है, जिसे कई तरह से ड्रेप किया जा सकता है। जहां आमतौर पर हम ओपन पल्लू या स्लीक ड्रेपिंग स्टाइल देखते हैं, वहीं रीजनल और ट्रेडिशनल ड्रेपिंग भी खास पहचान रखती है। लेकिन जैसे-जैसे फैशन ट्रेंड्स में मॉडर्न टच जुड़ रहा है, बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी साड़ी को नए अंदाज में पेश कर रही हैं। इस दुर्गा पूजा (Durga Puja) में आप करीना से लेकर जाह्नवी कपूर तक के कंटेम्पररी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स अपना सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी का यूनिक साड़ी लुक

शिल्पा शेट्टी ने प्री-ड्रेप्ड लाइट ग्रीन शीयरी साड़ी पहनी, जिस पर सीक्विन वर्क है। फ्लोई प्लीट्स और हॉल्टर नेक ब्लाउज में वो बेहद क्लासिक लग रही हैं। शिल्पा ने साबित किया कि वो यंग जनरेशन वाली एक्ट्रेस से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं।

View post on Instagram

काजोल का बोल्ड यूनिक साड़ी लुक

काजोल ने हाल ही में एक बेज-टोन साड़ी गाउन पहनकर सभी को मॉडर्न स्टाइलिंग का सबक दिया। डिज़ाइनर शान्तनु और निखिल के इस गाउन में कोर्सेटेड बॉडीस, वन-शोल्डर नेकलाइन और सटल प्लीट्स का खूबसूरत मेल था। मिनिमल डायमंड ज्वेलरी के साथ उन्होंने 'लेस इज मोर' का परफेक्ट एग्ज़ाम्पल सेट किया।

View post on Instagram

करीना कपूर खान ने पुरानी बनारसी साड़ी को दिया नया ट्विस्ट

करीना ने अमित अग्रवाल का ब्लैक-गोल्ड बनारसी गाउन पहना है। पुराने बनारसी साड़ी से बनाए गए इस विंटेज-प्रेरित गाउन ने परंपरा और मॉडर्निटी का बेहतरीन संतुलन दिखाया। करीना ने इसे सटल एक्सेसरीज़ के साथ कैरी कर के एक रॉयल टच दिया।

View post on Instagram

जान्हवी कपूर की कश्मीरी जमावार साड़ी लुक

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जान्हवी ने अबु जानी संदीप खोसला की प्रिटेंड रेशम साड़ी पहनी। कश्मीरी जमावार पैटर्न और आर्टिसनल एम्ब्रॉयडरी से सजी इस साड़ी में रिया कपूर का एंटीक जमावार शॉल भी शामिल था। उन्होंने विंटेज जैकेट के साथ इसे स्टाइल कर रेड कार्पेट पर ड्रीमी लुक क्रिएट किया।

और पढ़ें: Old Saree Border Hacks: हेयरबैंड से चोकर तक पुरानी लेस से सब कुछ बनाएं घर पर

 तमन्ना भाटिया का डार्क ग्रीन साड़ी लुक

तमन्ना ने मसाबा गुप्ता की डार्क ग्रीन ‘त्रिकोण ड्रेप्ड साड़ी’ पहनकर फैशन का नया स्टेटमेंट दिया। इसमें गोल्ड डोरी, सीक्विन और त्रिकोण एम्ब्रॉयडरी का बेजोड़ काम था। ज़रदोज़ी वर्क वाला सिल्क बस्टियर ब्लाउज़ और स्क्वेयर नेकलाइन उनके लुक को और ग्लैमरस बना रहा था। 

इसे भी पढ़ें: Salwar Suit Sale: 60-80% के डिस्काउंट पर खरीदें सलवार सूट के ये 5 सुंदर डिजाइंस