Face Pack For Skin Glow: होममेड फेस पैक से पाएं इंस्टेंट ग्लो। बेसन-दही, मुल्तानी मिट्टी-गुलाबजल और कॉफी-हनी  त्वचा को एक्सफोलिएट कर निखार लाते हैं। जानें आसान तरीके से घर पर फेस पैक बनाने का तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क: त्वचा को रिलेक्स देने और चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और मास्क का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट के केमिकल युक्त फेस पैक से कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है। आप घर में ही होममेड फेस पैक बना सकती हैं, जो चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देते हैं। अगर अब तक आपने फेस पैक का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप सिंपल टिप्स की मदद से फेस पैक घर पर तैयार करें। आइए जानते हैं कौन-से फेस पैक जल्दी तैयार हो जाते हैं और चेहरे में तुरंत ग्लो लाते हैं।

बेसन में क्या मिलाकर लगाने से चेहरा साफ होता है?

चेहरे में तुरंत ग्लो चाहिए, तो आप बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं। बेसन में दही चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाए। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ ही एक्सफोलिएट करता है। जिससे कि चेहरे की गंदगी हटती है और त्वचा साफ हो जाती है। वहीं हल्दी झाइयों के साथ त्वचा के पिगमेंटेशन को भी ठीक करने का काम करती है। बेसन चेहरे की टैनिंग को हटाकर इंस्टेंट ग्लो लाता है।

मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक कैसे बनाएं?

केमिकल फ्री मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से न सिर्फ आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी बल्कि चेहरे में ग्लो भी आ जाएगा। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक तैयार करने के लिए दो चम्मच पाउडर में थोड़ा गुलाब जल डालें और फेस पैक तैयार कर लें। चेहरे में करीब 15 से 20 मिनट तक मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक ना सिर्फ चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देगा, बल्कि स्किन को एक्सफोलिएट भी करेगा।

चेहरे को साफ करने के लिए कॉफी कैसे लगाएं?

त्वचा तभी ग्लो करती है जब डेड स्किन हट जाती है। कॉफी फेस पैक इस्तेमाल करने से त्वचा को नमी प्रदान होती है और साथ ही खराब त्वचा निकल जाती है। कॉफी फेस पैक तैयार करने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में हनी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगा के रखें। फिर हल्के हाथों से मलते हुए चेहरा साफ कर लें। आपकी स्किन बेहद मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

और पढ़ें: Makeup Hacks: 5 मिनट में चमक उठेगा चेहरा, जानिए मेकअप शॉर्टकट्स