Affordable Cotton Co-ord Sets: कुछ ऐसा चाहती हैं जो पहनने में कंफर्टेबल हो, देखने में स्टाइलिश लगे और बजट भी न बिगाड़े, तो कॉटन को-ऑर्ड सेट आपके लिए परफेक्ट हैं। सिर्फ 500 रुपये में आप भी स्टाइलिश को-आर्ड सेट डिजाइंस चुन सकती हैं।
आजकल हर लड़की कs वार्डरोब में एक चीज जरूर होती है और वो कॉटन को-ऑर्ड सेट है। कॉलेज जाने वाली हो या ऑफिस जाने वाली, घर पर रहने वाली हो या मार्केट घूमने जाने वाली, हर गर्ल चाहती है कि उसका ड्रेस ऐसा हो जो पहनने में बिल्कुल आरामदायक लगे और देखने में भी स्टाइलिश दिखे। ऐसे में कॉटन को-ऑर्ड सेट सबसे बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। जी हां, कॉटन का कपड़ा स्किन फ्रेंडली होता है। गर्मियों में पसीना नहीं चिपकता और सर्दियों में भी हल्का गर्माहट लिए रहता है। आजकल ऑनलाइन या लोकल मार्केट में 500 रुपये तक के भी अच्छे कॉटन को-ऑर्ड सेट मिल जाते हैं, जो क्वालिटी में भी बढ़िया रहते हैं।
फ्रंट ओपन शर्ट विद पैंट सेट
यह डिजाइन बहुत ट्रेंड में है। ऊपर से शर्ट स्टाइल और नीचे स्ट्रेट पैंट। इसमें फ्लोरल प्रिंट, सॉलिड कलर या स्ट्राइप्स, तीनों ही खूब पसंद किए जा रहे हैं। कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वीमेन के लिए बेस्ट चॉइस है।
और पढ़ें - 500 में पर्ल नेकलेस के नए डिजाइंस, Gold-Silver पर पड़ेंगे भारी

कुर्ती स्टाइल टॉप विद पलाजो सेट
जो लड़कियां एथनिक लुक चाहती हैं उनके लिए यह डिजाइन परफेक्ट है। लंबी कुर्ती स्टाइल टॉप और साथ में कॉटन पलाजो। पूजा, ऑफिस या नॉर्मल आउटिंग, हर जगह पहन सकती हैं।
स्लीवलेस को-ऑर्ड सेट डिजाइन
समर स्टाइल का सुपरस्टार अगर आप गर्मियों के लिए कुछ हल्का, कूल और ट्रेंडी ढूंढ रही हैं, तो स्लीवलेस को-ऑर्ड सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसका स्लीवलेस टॉप गर्मी में राहत देता है और साथ में मिलने वाले शॉर्ट्स या कैप्री पैंट्स आपको एक फ्री एंड फ्रेश फील देता है। यह डिजाइन खासकर उन लड़कियों के लिए है जो घर पर आरामदायक कपड़े चाहती हैं लेकिन स्टाइल से समझौता नहीं करना चाहतीं।

फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट
हर मौसम में ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। यह हर लड़की के वॉर्डरोब में होना चाहिए। खासकर पीच, मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लेमन येलो जैसे पेस्टल शेड्स में मिलने वाले फ्लावर प्रिंट को-ऑर्ड सेट्स आपको एकदम फ्रेश और यंग लुक देते हैं। ये सेट इंस्टाग्राम स्टोरीज और सेल्फी के लिए भी परफेक्ट होते हैं। इसमें नॉर्मल डे में भी आप खुद को खूबसूरत और पॉजिटिव महसूस करेंगी। सिंपल हूप इयररिंग्स और बालेरीना फ्लैट्स के साथ पहनें।
और पढ़ें - Saiyaara की साड़ी बनी ब्राइडल चॉइस, सिर्फ इतने रुपए में पाएं Aneet Padda वाला लुक
सॉलिड कलर स्ट्रेट पैंट सेट डिजाइन
क्लासी और फॉर्मल लुक का परफेक्ट कॉम्बो अगर आप चाहती हैं ऐसा को-ऑर्ड सेट जो थोड़ा प्रोफेशनल लगे लेकिन आरामदायक भी हो, तो सॉलिड कलर स्ट्रेट पैंट को-ऑर्ड सेट को जरूर ट्राय करें। ब्लैक, नेवी ब्लू, मारून, बॉटल ग्रीन जैसे गहरे और रिच कलर्स में यह सेट बेहद एलीगेंट लगता है। इसकी स्ट्रेट पैंट्स और सिंपल टॉप डिजाइन इसे ऑफिस, मीटिंग या फॉर्मल गेट-टुगेदर के लिए आइडियल बनाते हैं। इस सेट को आप ब्लेजर या लॉन्ग श्रग के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
