Flaxseed Hair Care Tips: फ्लेक्स सीड यानी तीसी की खूबियां हर किसी को पता है। बालों पर यह जादू करता है। हम यहां पर बताएंगे फ्लेक्स सीड से आप कैसे शैंपू बना सकती है, जिससे आपके बाल हमेशा शाइन करेंगे। 

Flaxseed Shampoo: आजकल महंगे-से-महंगे शैंपू और हेयर ट्रीटमेंट भी लंबे समय तक असर नहीं दिखा पाते। लेकिन अगर आप प्राकृतिक नुस्खों से बालों को धोते हैं, तो असर 2 वीक में ही नजर आने लगते हैं। तीसी उन्हीं नेचुरल नुस्खों में से एक है। फ्लेक्स सीड यानी तीसी में मौजूद ओमेगा-3, फैटी एसिड, प्रोटीन और विटामिन E बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं और प्राकृतिक चमक लाते हैं। हम यहां पर आपको फ्लेक्स सीड से शैंपू और हेयर मास्क बनाने का तरीका बताएंगे, जो आपके बालों पर जादू करेगा।

तीसी से शैंपू बनाने का तरीका

सामग्री

  • आधाकप तीसी (फ्लैक्स सीड्स)
  • 3 कप पानी
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल (ऑप्शनल)
  • 3-4 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री ऑयल

शैंपू बनाने की विधि

आधा कप तीसी को 3 कप पानी में डालकर उबालें। जब पानी गाढ़ा होकर जेल जैसा बन जाए तो , गैस बंद कर दें और हल्का गुनगुना होने दें। इसके बाद छान लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और एसेंशियल ऑयल डालें। फिर इसे एक बोतल में डालकर बंद करके फ्रीज में रख दें। आपका नेचुरल शैंपू तैयार।

और पढ़ें: Causes of Dark Lips: लिप काले क्यों पड़ते हैं? स्क्रबिंग से नहीं ऐसे होंगे काले होंठ गुलाबी

  • नेचुरल शैंपू के फायदे
  • बालों से डैंड्रफ हटाता है।
  • स्कैल्प को डीप क्लीन करता है।
  • बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है।

तीसी से हेयर मास्क बनाने का तरीका

अक्सर जेल बनाने के बाद उबले हुए तीसी को फेंक देते हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें। बल्कि इसे पीस लें। फिर इसमें दही और एलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर लगाएं। ये हेयर मास्क की तरह काम करेगा। इसे लगाने से हेयर फॉल गायब हो जाता है। स्प्लिट एंड्स और ड्राईनेस को कम करता है और बालों में नेचुरल वॉल्यूम और शाइन लाता है।

View post on Instagram

तीसी से बनाएं सीरम

  • 2 टेबलस्पून तीसी का तेल
  • 1 टेबलस्पून नारियल तेल
  • 3-4 ड्रॉप रोजमेरी ऑयल

सारी चीजों को मिलाकर हल्का गुनगुना करें। नहाने से पहले बालों पर अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। एक घंटे तक इसे रहने दें। फिर शैंपू से वॉश कर दें।तीसी का तेल बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है और स्कैल्प को हेल्दी बनाता है। गर आपके बाल रूखे हैं, तो नारियल तेल ज्यादा डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mulethi Face Serum: झाइयां, पिंपल्स और डलनेस? इस फेस सीरम से मिलेगा सारे स्किन प्रॉबलम से छुटकारा