सार

Hair Washing Tips: बार-बार धुलने के बाद भी बाल चिपचिपे रहते हैं? जाने-माने हेयर केयर इंफ्लुएंसर शालिनी सैमुअल की ये 4-स्टेप ट्रिक आपको चिपचिपे बालों से छुटकारा दिलाएगी। साथ ही, ग्रीन टी हेयर मास्क का DIY रेसिपी भी जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार धुलने के बाद भी हेयर ऑयली रह जाते हैं। कई बार ये बार ठीक से धुलने के कारण होता है तो कई बार पसीने की वजह से। ऐसे में अगर आप भी अक्सर इसी समस्या से दिन रात परेशान रहती हैं तो अब टेंशन फ्री होने का वक्त आ गया है। दरअसल, हम आपके लिए इस चिंता को खत्म करने की हैक लेकर आए हैं। जिसे खुद फेमस हेयर केयर इंफ्लुएंसर (Famous Hair Care Influencer) शालिनी सैमुअल (Shalini Samuel) ने बताया है। तो चलिए जानते है कैसे आप 4 स्टेप में बालों से चिपचिपापन में निकाल सकते हैं।

स्टेप 1- अपनी पसंद का कोई भी फेवरेट शैंप लें और बालों को बिना गीला करें अच्छे से लगाएं। ध्यान रहे कि शैंपू को पानी में मिलाने की जगह सीधे स्कैल्प पर लगाएं जबतक झाग न निकलने लगे। इसे एक मिनट लगाकर ऐसे छोड़ दें। ये ट्रिक ऑयली स्कैल्प को ब्रेक करने में मदद करती है। जब शैंपू अच्छे से झाग छोड़ दें तो बालों को धुल ले

स्टेप 2- अब दूसरे स्टेप में बालों को गीला करें और फिर से शैंपू लगाकर अच्छे से साफ करें। जब बाल झाग छोड़ दें तो फिर नॉर्मल पानी से धुल लें।

स्टेप 3- तीसरे स्टेप में बालों को नरिश करने के लिए कंडीशनर या फिर हेयर मास्क का यूज करें। इसे स्कैल्प नहीं बल्कि बालों की लेंथ पर लगाएं। वहीं 3-5 मिनट तक लगाकर छोड़कर दें और ठंडे पानी से धुलकर साफ करें।

स्टेप 4- लास्ट स्टेप में बालों को अच्छे से सुखाकर ड्राई कर लें।

View post on Instagram
 

 

आयली स्कैल्प से बचने के लिए अपनाएं ये हैक्स

वहीं अगर आपके बाल इन स्टेप्स के बाद भी ऑयली रहते हैं तो DIY हेंयर मास्क लगाएं। इसके लिए ग्रीन टी काफी काम आती है। इसका कोई नुकसान भी होता है। अगर ग्रीन टी नहीं है तो ब्लैक टी इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे एक बाउल में ठंडे पानी में ग्रीन टी बनाएं और इस 15 मिनट के लिए सिर पर लगाएं। बता दें, कैफीन में एक्ससे ऑयल पाया जाता है। जो बालों को चमकदार बनाते हैं।

टमाटर हेयर मास्क 

वहीं टमाटर का इस्तेमाल सब्जी में किया जाता है लेकिन आप ऑयली स्कैल्प से निजात पाने के लिए टमाटर हेयर मास्क लगाएं। ये बालों में पीएच लेवल बैलेंस करता है। आप दो चम्मच टमाटर के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। ये बालों से स्कैल्प ऑयल हटाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- फुल पैसा बचत ! बिना पार्लर पाएं शाइनी हेयर, घर पर ऐसे करें DIY Keratin Treatment