सार

Gold Mangalsutra Latest Heavy Design: करवा चौथ के लिए हैवी गोल्ड मंगलसूत्र के खूबसूरत डिजाइंस जानें। लॉन्ग चेन, मल्टीलेयर और अमेरिकन डायमंड मंगलसूत्र के स्टाइलिश विकल्पों से अपने लुक को बनाएं आकर्षक।

लाइफस्टाइल। करवा चौथ में मंगलसूत्र के बिना श्रृंगार अधूरा रहता है। आप रोजाना भले ही हल्के मंगलसूत्र पहनती हों लेकिन करवा चौथ के दिन हैवी गोल्ड मंगलसूत्र श्रृंगार में चार चांद लगा देते हैं। आईए जानते हैं गोल्ड के फैशनेबल हैवी मंगलसूत्र के कुछ डिजाइंस के बारे में।

1.लॉन्ग चेन हैवी गोल्ड मंगलसूत्र

तीन लेयर में काली मोतियों से तैयार किए गए मंगलसूत्र में हैवी गोल्ड का पेंडेंट दिया हुआ है। आपको हैवी मंगलसूत्र में 3 से 5 लेयर बीड्स मिल जाएंगी। ऐसे मंगलसूत्र के सेंटर में गोल्ड वर्क रहता है। आप अपने हिसाब से मंगलसूत्र की लंबाई कम या ज्यादा करवा सकती हैं। पेंडेंट में छोटी से बड़ी लटकन भी होती हैं जो ज्वेलरी को आकर्षक बनाती हैं। 

2. मल्टीलेयर हैवी मंगलसूत्र डिजाइन

हैवी मंगलसूत्र में आपको मल्टीलेयर बीड्स वर्क मिल जाएगा। अगर आपको हैवी नेकलेस नहीं पहनना है तो आप मल्टीलेयर मंगलसूत्र पहनकर ही आपना साड़ी लुक कंप्लीट कर सकते हैं। आपको मल्टीलेयर गोल्ड मंगलसूत्र में कई डिजाइंस मिल जाएंगे जो कि सभी तरह की साड़ियों में आसानी से मैच हो जाते हैं। अगर आपको मंगलसूत्र में मीनाकारी वर्क पसंद है तो ऐसे पेंडेंट वाले डिजाइन भी चुन सकती हैं। गोल्ड मंगलसूत्र  के साथ आप लाइटवेट चोकर भी कैरी कर सकती हैं जिससे आपको खिला-खिला और स्टाइलिश लुक मिलेगा। 

3.अमेरिकन डायमंड मंगलसूत्र डिजाइंस

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप गोल्ड प्लेटेड अमेरिकन डायमंड वाले मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में आपको मैचिंग ईयरिंग्स भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो सेम डिजाइन लेकर ज्वेलर से गोल्डन मंगलसूत्र तैयार करा सकती हैं। मंगलसूत्र में डायमंड का वर्क खासतौर पर पेंडेंट में किया जाता है। वहीं ब्लैक बीड्स के साथ कुछ गोल्ड के बीड्स भी इस्तेमाल किए जाते हैं.। इससे मंगलसूत्र का डिजाइन बहुत क्लासी लगता है। आप सिर्फ साड़ी नहीं ऐसे मंगलसूत्र को किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। 

4. पोल्की मंगलसूत्र डिजाइन 

अगर आपका बजट ज्यादा है तो इस करवा चौथ में आप पोल्की डिजाइन वाले मंगलसूत्र पहन सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र के पेंडेंट में पोल्की का डायमंड का इस्तेमाल किया जाता है। आपको इसके साथ ही पोल्की वाली ईयररिंग्स भी मिल जाएंगी। ऐसे मंगलसूत्र में गोल्डन का वर्क बहुत कम होता है और ब्लैक बीड्स की लेयर से ही मंगलसूत्र तैयार किया जाता है। आप चाहें तो ऐसा डिजाइन ज्वेलर से कस्टमाइज करवा सकती हैं।

5. एंटीक डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र

ट्रेडीशनल मंगलसूत्र छोड़कर इस पर करवा चौथ आप एंटीक डिजाइन के लेटेस्ट मंगलसूत्र भी पहन सकती हैं। ऐसे डिजाइन वाले मंगलसूत्र में आपको यूनिक डिजाइंस देखने को मिलेंगे। आप सिर्फ मंगलसूत्र पहनकर किसी राजकुमारी सी हसीन दिखेंगी। आप ऐसे मंगलसूत्र के डिजाइन को पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती हैं। 

6. स्क्वायर डिजाइन मंगलसूत्र

राउंड शेप से हटकर आप  करवाचौथ के लिए स्क्वायर डिजाइन मंगलसूत्र खरीदें। इसमें आपको विवाह करते दूल्हा-दुल्हन का डिजाइन भी मिल जाएगा। वैसे तो शॉप में बहुत से डिजाइंस होते हैं लेकिन आप अपनी पसंद को प्राथमिकता दें। अगर आपको फिर भी करवा चौथ के लिए मंगलसूत्र डिजाइंस चुनने में समस्या आ रही हो तो ऑनलाइन वेबसाइट में चेक करें। 

और पढ़ें: हल्की Gold Chain भी लगेगी भारी, साथ में पहनें 8 Latest Pendent Design