सार

Hairstyles for Women Over 50: 50+ महिलाओं के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल्स। यहां बॉलीवुड हस्तियों से इंस्पायर्ड हेयरकट्स और स्टाइल्स के बारे में जानें।

 

Hairstyles for 50 plus women: उम्र के साथ ज्यादातर महिलाएं फैशन से दूरी बना लेती हैं। उन्हें लगता है उनके ऊपर कुछ अच्छा ही नहीं लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। बॉलीवुड में आज भी ऐसी कई हीरोइन हैं जो 50 की उम्र के बाद भी बिल्कुल यंग दिखती हैं। चाहे काजोल हो या फिर माधुरी दीक्षित यहां नीता अंबानी भी। सभी ने फैशन स्टेटमेंट को बदल रख दिया है। आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्या न हो। अगर हेयर स्टाइल ठीक न हो तो लुक खराब करने के साथ उम्र से भी बड़ा दिखाती है। ऐसे में हम आपको उन तीन हेयरस्टाइल्स के बारे में बताएंगे जो 50+ वुमन पर प्यारी लगेगी।

1) सिंपल ब्रेड विद गजरा (Hairstyles with gajra)

50+ वुमन ज्यादा तामझाम करने की बजाय नीता अंबानी सी हेयरस्टाइल चुनें। उन्होंने मल्टीकलर मल्टीकलर ट्रेडिशनल साड़ी को सेसी लुक देते हुए सिंपल ब्रेड बनाई है। हेयरस्टाइल में चार चांद गजरा लगा रहा है। अगर आपके ज्यादा वक्त नहीं है तो ये चुने। वहीं, हेयर कम है तो एक्सटेंशन का यूज करें। आप इसे साड़ी के अलावा सूट-लहंगा भी बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर खा लिए हैं ज्यादा भांग, तो ऐसे उतारें नशा

2) सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल (Simple Bun Hairstyles)

साड़ी हो या लहंगा जूड़ा हेयरस्टाइल कभी निराश नहीं करती है और लुक कमाल का देती है। मलाइका अरोड़ा ने दो अलग-अलग तस्वीरों में गाउन और साड़ी संग बन बनाया है। पहली फोटो में उन्होंने विंटेज लुक क्रिएट साइड वेवी बन चुना है। इसे आप रोलर और हेयर स्प्रे की मदद से क्रिएट कर सकती हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में पिंक साटन में मलाइका ने लो बना चुना। साथ में मैचिंग फूल और भी प्यारे लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रोज चिकन खाते हैं? जानें इसके फायदे और नुकसान

3) मेसी बन और टियारा हेयरस्टाइल (Messy Bun & Tiara Open Hairstyles)

माधुरी दीक्षित को देखकर कोई ये नहीं कह सकता है वह 50 की उम्र पार कर चुकी हैं और उनके दो बड़े बच्चे हैं। यहां पर दो अलग-अलग फोटो में माधुरी का नूर देख बना रहा है। पहली तस्वीर में उन्होंने साड़ी संग मेसी बन चुना है। आप भी इसे ट्राई करें। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। वहीं, दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने ओपन हेयर में ब्रेड बनाई है। अगर आप पार्टी-फंक्शन में जूड़ा से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें।

ये भी पढ़ें- भांग पेड़ा, रबड़ी और ठंडाई बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद का हो जाएगा सत्यानाश