- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Janhvi Kapoor Birthday: जाह्नवी कपूर की दमकती त्वचा का राज है ये 4 चीजें
Janhvi Kapoor Birthday: जाह्नवी कपूर की दमकती त्वचा का राज है ये 4 चीजें
- FB
- TW
- Linkdin
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी मां श्रीदेवी की तरह बेहद खूबसूरत हैं। वो अपने फिगर और खूबसूरती को मेंटेन करने लिए काफी मेहनत करती हैं। फिगर के लिए वो जिम में पसीना बहाती हैं, तो खूबसूरती के लिए नेचुरल प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं।
अदाकारा अपनी खूबसूरती का ख्याल इन चीजों से रखती हैं। आइए वो हम आपको बताते हैं, ताकि आप भी उनके ब्यूटी टिप्स को आजमान कर दमकती त्वचा पा सकें।
1. दूध से चमकती हैं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर अपनी त्वचा पर रोजाना दूध का इस्तेमाल करती हैं। दूध आपको आश्चर्यजनक त्वचा लाभ भी दे सकता है। दूध में पौष्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। यह न केवल पिंपल्स और मुंहासों को ठीक कर सकता है बल्कि आपको चमकदार त्वचा भी दे सकता है।
2.दही में छुपा है खूबसूरती का खजाना
जाह्नवी कपूर अपने स्किनकेयर रूटीन में दही का इस्तेमाल भी करती हैं। दही में कैल्शियम की मात्रा त्वचा, बालों और नाखूनों को प्रभावी रूप से पोषण देने में मदद करती है। साथ ही, यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। स्किन को ड्राई होने से रोकता है। बी विटामिन एक प्राकृतिक लोशन के रूप में दही में एक घटक है।
3.शहद से जाह्नवी स्किन पर लाती हैं निखार
जाह्नवी कपूर भी अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शहद का इस्तेमाल करती हैं। शहद त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है। हर दिन त्वचा पर शहद लगाने से आपकी स्किन पर बुढ़ापे का कोई निशान नहीं दिखाई देगा। यह रोमछिद्रों को साफ करता है और एक्सफोलिएटर काम करता है। यह दाग धब्बे को भी हल्का कर देता हैं। यह सनबर्न से राहत देता है।
4.गुलाब जल से त्वचा दमक उठता है
गुलाब जल एक प्राकृतिक स्किन केयर प्रोडक्ट हैं। यह क्लींजर और टोनर का काम करता है। गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज रखते हुए साफ करता है। गुलाब जल का लाभ यह है कि इसका उपयोग सभी प्रकार की त्वचा के लिए किया जा सकता है । इसका साइड इफेक्ट लगभग शून्य हैं। गुलाब जल के नियमित इस्तेमाल से त्वचा में निखार आएगा।