सार

सर्दियों में मूंगफली खाने के बाद छिलके फेंकने की बजाय, उनसे एक खूबसूरत दीया बना सकते हैं। गुब्बारे पर छिलके चिपकाकर, रंग लगाकर और गुब्बारा फोड़कर यह अनोखा दीया तैयार करें।

Home Decoration Ideas: सर्दियों में मूंगफली खाना किसे पसंद नहीं होता? ठंड में गरमागरम मूंगफली छीलकर खाना और उनसे बातें करना शायद सर्दियों में हर घर में आम बात है। मूंगफली खाने के बाद जाहिर सी बात है कि हम उनके छिलके फेंक देते हैं। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, तो इसे मजाक में न लें। जी हां, मूंगफली के छिलकों से आप ढेर सारी क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं और आज हम आपके साथ कुछ ऐसा ही शेयर करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे, बल्कि ढेर सारे मूंगफली के छिलकों के इकट्ठा होने का इंतजार करेंगे ताकि आप उनसे यह खूबसूरत चीज बना सकें। हम बात कर रहे हैं एक खूबसूरत दीये की, जिसे आप मूंगफली के छिलकों से बेहद आसानी से बना सकते हैं। तो, इंतजार किस बात का, जानिए यह दिलचस्प तरीका और मूंगफली के छिलकों को बेकार समझकर फेंकने के बजाय उनका इस तरह इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- Valparai घूमने का प्लान? इन जगहों को न भूलें और बनाएं यादगार

मूंगफली के छिलकों से ऐसे बनाएं दीया

  • मूंगफली के छिलकों से दीया बनाना बेहद आसान है।
  • इसके लिए आपको एक बड़े आकार का गुब्बारा लेना होगा।
  • अब इस गुब्बारे को फुलाकर बांध लें जैसे हम आम तौर पर गुब्बारे के किनारों को धागे से बांधते हैं।
  • अब इस गुब्बारे पर गोंद की मदद से मूंगफली के छिलकों को चिपका दें।
  • आपको पूरे गुब्बारे पर मूंगफली के छिलकों का आधा हिस्सा चिपकाना है।
  • मूंगफली के छिलके टूटे हुए नहीं होने चाहिए, बस दोनों किनारे अलग-अलग होने चाहिए।
  • इन छिलकों को हल्के हाथों से पूरे गुब्बारे पर चिपका दें।
  • ध्यान रहे कि आपको बहुत ज़्यादा दबाव नहीं डालना है वरना गुब्बारा फट सकता है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh स्नान के बाद जा रहे काशी, जरूर घूमें 6 Hidden Gems

  • अब इन छिलकों को अपनी पसंद के रंग से रंग दें।
  • आप इन्हें लाल, सुनहरा या किसी और रंग से रंग सकते हैं।
  • एक रंग से रंगने के बाद आप दूसरे रंग से डिज़ाइन भी बना सकते हैं।
  • अब रंग को थोड़ी देर सूखने दें।
  • इसके बाद गुब्बारे को अंदर से फोड़ दें।
  • गुब्बारा अलग हो जाएगा और आपको मूंगफली के छिलकों से बना गोल आकार का दीया मिलेगा।
  • अब इसके दोनों तरफ़ लटकाने के लिए धागा या तार बांध दें।
  • इसके अंदर एक बल्ब या छोटी लाइट लगा दें।
  • मूंगफली के छिलकों से बना बल्ब तैयार है।
  • कमरे की लाइट बंद कर दें और इसे जलाने की कोशिश करें।
  • यह बहुत सुंदर लग रहा है।

ये भी पढ़ें- कम मेहनत, ज्यादा खूबसूरती! अपनाएं ये 9 फ्रेंच ब्यूटी सीक्रेट्स