- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- प्रेस पर पड़ गए हैं काले जिद्दी निशान, तो बस इस तरह चुटकियों में करें नए जैसा साफ
प्रेस पर पड़ गए हैं काले जिद्दी निशान, तो बस इस तरह चुटकियों में करें नए जैसा साफ
लाइफस्टाइल : अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कपड़ों को प्रेस करते हैं तो कई बार वह जल जाते हैं और इससे प्रेस पर भी जले के निशान बन जाते हैं। इन्हें साफ करना बड़ा मुश्किल होता है, तो हम आपको बताते हैं इजी टिप्स जिससे आप आसानी से प्रेस को चमका सकते हैं...
| Published : Mar 13 2023, 12:53 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बेकिंग सोडा
प्रेस पर जले हुए काले निशान को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी या विनेगर मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। इसे कुछ देर के लिए प्रेस पर लगा कर रखें। फिर इसे एक साफ कपड़े से साफ कर लें। आप देखेंगे कि आपकी आयरन नए जैसी चमक जाएगी।
चूना और नमक
प्रेस पर जले हुए निशान को साफ करने के लिए आप चूना और नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए चूना और नमक को पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रेस के ऊपर लगा लें। फिर उसे 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसे गीले कपड़े से साफ कर लें। आप देखेंगे कि आपकी आयरन पर से सारे दाग हट जाएंगे।
टूथपेस्ट
अपनी जली हुई आयरन या प्रेस पर कोलगेट लगाने से भी इसपर पड़े काले जिद्दी दाग निकल जाते हैं। इसके लिए प्रेस पर थोड़ा सा कोलगेट लगा दें, फिर एक कपड़े की मदद से इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें।
नमक
सिर्फ नमक का इस्तेमाल करके भी आप प्रेस को साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कपड़े या पेपर के ऊपर नमक डाल दें, फिर आयरन को गर्म करें और इसे नमक के ऊपर चलाएं। इससे आयरन नई जैसी चमक जाती है।
नींबू और डिशवॉशर
प्रेस पर पड़े जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए आप बर्तन धोने वाले लिक्विड और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को आधा काट लें। इसपर थोड़ा सा बर्तन धोने वाला लिक्विड लगाएं और इसी रगड़ते हुए आप प्रेस को साफ कर लें।
और पढ़ें- स्टोर में रखें पुराने मटके का कर रहे इस्तेमाल, तो उससे पहले कर लें ये काम