सार
How to clean velvet loafers: Velvet loafers की सफाई करें सही तरीके से, वरना खराब हो सकते हैं। ब्रश, डिश सोप और बेकिंग सोडा से वेलवेट शूज की सफाई और बदबू हटाने के आसान टिप्स जानें।
Velvet loafers Cleaning tips: आजकल वेलवेट लोफर्स पुरुषों के साथ महिलाओं के भी पसंदीदा बने हुए हैं। ये न सिर्फ पैरों की चमक बढ़ा देते हैं बल्कि दिखने में भी काफी रॉयल लगते हैं। अगर आप भी वेलवेट से बने शूज पहनते हैं तो उनका रखरखाव करने में कठिनाई भी होती होगी। अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर कैसे वेलवेट से बने शूज या लोफर्स को साफ किया जाए? तो आईए जानते हैं वेलवेट लोफर्स को साफ करने के सिंपल टिप्स के बारे में।
पानी से न धुलें वेलवेट लोफर्स (Do not wash velvet loafers)
वेलवेट लोफर्स अगर पहन रहे हैं तो सावधानी से उनकी सफाई करें। अगर गंदगी लगने पर आप वेलवेट लोफर्स धुल देंगे तो उसके ऊपर के रोएं निकल जाएंगे। फिर कुछ ही दिनों बाद आपके फुटवियर खराब भी हो जाएंगे। आपको कभी भी वेलवेट लोफर को पानी से धुलने की गलती नहीं करनी चाहिए। उसके बजाय आप अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर लोफर्स साफ कर सकते हैं।
ब्रश से साफ करें वेलवेट शूज (Clean velvet shoes with a brush)
वेलवेट लोफर्स में अगर डस्ट लगी है तो आप ब्रश का इस्तेमाल करें। कपड़े के बजाय ब्रश लोफर्स में मौजूद गंदगी को निकाल देता है। ब्रश से ही लोफर्स के बेस को भी साफ कर लें।
वेलवेट शूज से दाग हटाने के लिए डिश सोप (Mild dish soap for velvet shoes)
अगर आपके वेलवेट शूज में किसी तरह का जिद्दी दाग लग गया है तो उसे ब्रश से नहीं हटाया जा सकता। ऐसे में आप एक कपड़ा लें और उसमें बर्तन धोने के साबुन को हल्का सा लगाकर साफ करें। आपको सबसे पहला डिश वॉश को पानी में घोलना है और इस पानी से कपड़ा गीला करके शूज साफ करें।
बेकिंग सोडा से जूतों की बदबू होगी दूर (Baking soda remove smell from shoes)
अगर आपके वेलवेट लोफर्स से बदबू आ रही है तो बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन बनाकर जूतों में स्प्रे कर सकते हैं। इन्हें रात को सुखाए और फिर इस्तेमाल करें। बदबू पूरी तरह से दूर हो जाएगी।