How to know if Labubu is real or fake: चीन, जापान, कोरिया से लेकर भारत तक, Labubu डॉल ने सबका दिल जीत लिया है। ये प्यारी सी दिखने वाली डॉल, कई बड़े सेलेब्रिटीज़ की भी फेवरेट है।

आजकल सोशल मीडिया पर Labubu Doll का क्रेज हर जगह दिखाई दे रहा है। Pop Mart की ये क्यूट सी डॉल बच्चों से लेकर यंग गर्ल्स तक के बीच फेमस हो गई है। लोग इसे अपनी स्टडी टेबल, ड्रेसिंग टेबल या ऑफिस डेस्क पर रखकर सजाते हैं। लेकिन इसी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर कई मार्केट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नकली Labubu Dolls भी बिकने लगी हैं, जो देखने में असली जैसी ही लगती हैं। ऐसे में सवाल उठता है  कैसे पता करें कि आपकी Labubu Doll असली है या नकली? यहां हम आपके लिए लाए हैं पूरी डिटेल गाइड, जिससे आप असली और नकली लाबुबू डॉल में फर्क आसानी से कर पाएंगे।

लाबुबू डॉल क्या है? 

लाबुबू डॉल (Labubu Doll) Pop Mart का एक पॉपुलर कैरेक्टर टॉय है। ये खासतौर पर कलेक्टेबल फिगर सीरीज के तहत आती है। इनकी क्यूटनेस, यूनिक डिजाइन और लिमिटेड एडिशन होने की वजह से इनकी मार्केट में काफी डिमांड है। यही वजह है कि कई लोग नकली लाबुबू डॉल बेचने लगे हैं, जो देखने में असली जैसी ही लगती हैं।

कैसे पता करें कि Labubu Doll असली है या नकली? 

1. ब्रांड का लोगो चेक करें 

असली लाबुबू डॉल Pop Mart ब्रांड के तहत आती है। डॉल के बॉक्स और पैकिंग पर Pop Mart का original hologram sticker या logo जरूर चेक करें। नकली प्रोडक्ट में ये लोगो या तो मिसिंग होता है या क्लियर प्रिंटेड नहीं होता।

2. पैकिंग क्वालिटी देखिए 

असली Labubu Doll की पैकिंग high quality, neat finishing और premium cardboard box में होती है। नकली में box का cardboard हल्का, faded और printing quality poor होगी।

3. प्राइस पर शक करें 

अगर कोई बहुत सस्ते में (जैसे ₹100-₹200) Labubu Doll बेच रहा है, तो समझ जाएं कि नकली है। असली Labubu Doll की कीमत ब्रांड, सीरीज और लिमिटेड एडिशन के हिसाब से ₹800 से ₹2500 या उससे ज्यादा तक होती है।

4. Seller Authenticity चेक करें 

Pop Mart के ऑफिशियल स्टोर या सर्टिफाइड सेलर से ही खरीदें। वहीं Amazon, Flipkart या Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर seller rating और reviews जरूर पढ़ें। इंस्टाग्राम पेज से खरीदते समय उनके followers, old customer reviews और tagged photos चेक करें।

5. Doll की Finishing और Detailing चेक करें 

असली लाबुबू डॉल की detailing, colours और painting sharp और neat होते हैं। नकली डॉल की detailing हल्की, painting uneven और plastic quality poor होगी।

6. Barcode या QR Code Scan करें 

कई original Labubu Doll boxes पर QR Code या Barcode दिया होता है, जिसे आप Pop Mart app या website पर verify कर सकते हैं।