How To Make DIY Sheet Mask: अगर आप हफ्ते में 2–3 बार यह होममेड शीट मास्क इस्तेमाल करेंगी, तो स्किन नैचुरली ग्लो करेगी, डलनेस कम होगी और चेहरे पर फ्रेशनेस नजर आएगी।

शीट मास्क स्किनकेयर रूटीन का जरूरी हिस्सा बन गया है। मार्केट में मिलने वाले शीट मास्क की कीमत 80–100 रुपये से शुरू होती है, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर सिर्फ 10 रुपये में ही एक असरदार शीट मास्क बना सकती हैं। इसके लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की नहीं, बल्कि आपकी किचन में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की जरूरत होगी। ये न सिर्फ सस्ता और सेफ हैं, बल्कि स्किन को गहराई से नॉरिशमेंट भी देती हैं।

घर पर कैसे बनाएं शीट मास्क? 

  • कॉटन या मुलायम टिश्यू पेपर (फेस के शेप में कट कर लें)
  • 1 कटोरी गुलाबजल (Rose Water)
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • ½ चम्मच शहद
  • ½ नींबू का रस (ऑयली स्किन के लिए) या 2 बूंद नारियल तेल (ड्राई स्किन के लिए)

और पढ़ें - चाय पत्ती का बेस्ट हैक, बिना महंगी डाई के एक-एक बाल करें काला

शीट मास्क बनाने और इस्तेमाल करने की विधि

  1. एक कटोरी में गुलाबजल, एलोवेरा जेल और शहद को अच्छे से मिक्स करें।
  2. अगर स्किन ऑयली है तो नींबू का रस डालें। ड्राई स्किन है तो नारियल तेल मिलाएं।
  3. अब कॉटन टिश्यू या शीट को इस मिश्रण में डुबोकर 2–3 मिनट के लिए भिगो दें।
  4. शीट को चेहरे पर लगाकर 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  5. फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें।

और पढ़ें - चोटी होगी खूब मोटी, घर पर बनाएं ये सस्ता हेयर ऑयल

होममेड शीट मास्क के फायदे

  • गुलाबजल स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट करता है। 
  • एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट देता है और स्किन को रिपेयर करता है। 
  • शहद से स्किन सॉफ्ट बनती है और नेचुरल ग्लो आता है।
  • नींबू से डार्क स्पॉट्स और ऑयल कंट्रोल होता है। 
  • नारियल तेल से ड्राई स्किन को डीपली मॉइश्चराइज करता है।

क्यों ये शीट मास्क बेहतर?

मार्केट के शीट मास्क में केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जबकि यह पूरी तरह नेचुरल है। महंगे शीट मास्क बार-बार खरीदना पॉकेट पर भारी पड़ता है, लेकिन किचन इंग्रेडिएंट्स से बना यह DIY मास्क बहुत किफायती है। हर स्किन टाइप के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।