सार

Rajasthan's Famous Market: राजस्थान की यात्रा में शॉपिंग का अपना ही मज़ा है। कम बजट में बेहतरीन खरीदारी के लिए घंटाघर बाजार, सदर बाजार, बड़ा बाजार, जौहरी बाजार और बापू बाजार जैसी जगहें बेस्ट हैं।

Rajasthan Market: राजस्थान अपने शानदार इतिहास, संस्कृति और राजाओं-महाराजाओं के किलों के लिए जाना जाता है। राजस्थान को किलों का गढ़ भी कहा जाता है। गुलाबी नगर के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर भी लोगों की घूमने की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। राजस्थान अपने खास पहनावे के लिए भी मशहूर है। फिर चाहे वो हाथी दांत के कंगन हों या फिर यहां के जूते-चप्पल, ये सभी चीजें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। तो अगर आप राजस्थान, जयपुर आएं और खरीदारी न करें तो क्या फायदा।

राजस्थान के साथ-साथ जयपुर में भी कई ऐसे बाजार हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन बाजारों से आप अपने ट्रिप की खूबसूरत यादें सामान के तौर पर अपने साथ ले जा सकते हैं। इन बाजारों की खासियत यह है कि आप यहां बेहद सस्ते दामों पर अच्छा सामान खरीद सकते हैं। फिर चाहे वो जयपुर के नगाड़े (जूते) हों या फिर यहां के जड़ाऊ आभूषण। तो चलिए जानते हैं राजस्थान के उन पांच मशहूर बाजारों के बारे में जहां आप बेहद कम दामों पर खरीदारी कर सकते हैं।

जोधपुर का घंटाघर बाजार (Jodhpur's Clock Tower Market)

जोधपुर का घंटाघर बाजार मसालों की खुशबू से महकता रहता है। यहां से सिर्फ भारतीय पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी खरीदारी करते हैं। अगर आप मसालों से लेकर कपड़ों और हस्तनिर्मित (हैंडीक्राफ्ट) वस्तुओं तक कुछ भी खरीदना चाहते हैं, तो आप घंटाघर बाजार का रुख कर सकते हैं। यहां आप मोल-भाव कर सकते हैं और कम पैसों में बेहतर खरीदारी कर सकते हैं।

जैसलमेर का सदर बाजार (Sadar Bazaar of Jaisalmer)

अभी तक आपने दिल्ली के मशहूर सदर बाजार के बारे में सुना होगा, जहां आप थोक में सामान खरीद सकते हैं। राजस्थान के जैसलमेर में भी सदर बाजार है और यहां भी आप कम दामों पर थोक में सामान खरीद सकते हैं। इसे राजस्थान के सबसे सस्ते बाजारों में गिना जाता है। यहां से एंटीक आइटम, राजस्थानी ज्वेलरी और लकड़ी के सामान आदि खरीदे जा सकते हैं।

उदयपुर का बड़ा बाजार (Udaipur's Big Bazaar)

इस बाजार में आपको कपड़े, ज्वेलरी से लेकर हर चीज की दुकानें मिल जाएंगी। यह बाजार काफी मशहूर है और यहां हमेशा लोगों की चहल-पहल रहती है। अगर आप राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी चीजें खरीदना चाहते हैं, तो यहां आपको अपनी पसंद के हिसाब से खरीदारी करने के लिए कई चीजें मिल जाएंगी। विदेशी मेहमानों के लिए यह बाजार बेहद खास है।

जयपुर का जौहरी बाजार (Johri Bazaar of Jaipur)

अगर आप पत्थरों और रत्नों से जड़े गहनों के शौकीन हैं, तो यहां आना आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। इस बाजार में आपको कीमती सोने-चांदी के गहनों से लेकर हर तरह के गहने मिल जाएंगे। यह बाजार अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी गहनों के लिए मशहूर है। आप यहां से साड़ियां और खूबसूरत लहंगे भी खरीद सकते हैं। अगर आप राजस्थान या जयपुर आए हैं और शॉपिंग के शौकीन हैं, तो जोहरी बाजार जाना न भूलें।

 

View post on Instagram
 

 

जयपुर का बापू बाजार

अगर आप रंग-बिरंगी राजस्थानी मोजरी, राजस्थानी गहने, राजस्थानी कपड़े, लाख जड़ी चूड़ियां, संस्कृति का एहसास कराती पारंपरिक चीजें खरीदना चाहते हैं, तो जयपुर के बापू बाजार में आकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यहां की खासियत यह है कि आप यहां थोक भाव में भी सामान खरीद सकते हैं।