सार

आयकर विभाग ने राजस्थान के जयपुर स्थित गणपति प्लाजा पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सुबह भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यहां स्थित 10 लॉकरों में करोड़ों का काला धन छिपाकर रखने का दावा किया था।

जयपुर। राजधानी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के गणपति प्लाजा पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर की टीम यहां पर लॉकर्स की तलाशी ले रही है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यहां लॉकर में काला धन रखा होने का दावा किया था। उन्होंने लॉकरों में 500 करोड़ रुपये होने के साथ ही करीब 50 किलो सोना मौजूद होने का भी दावा किया था। आईटी डिपार्टमेंट की टीम चेकिंग कर रही है। 

100 लॉकरों में काला धन होने का किरोड़ी ने किया था दावा
भाजपा के सांसद ने आरोप लगाया था कि गणपति प्लाजा स्थित 100 लॉकर में काला धन छिपाकर रखा गया है। उन्होंने कहा था कि यदि इसकी चेकिंग की जाए तो 500 करोड़ से अधिक धनराशि मिलेगी। किरोड़ी लाल मीणा इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर वहीं धरने पर भी बैठ गए थे। इसके बाद पुलिस विभाग ने लॉकर्स को सीज कर दिया था। और फिर आयकर विभाग को पक्ष लिखकर कार्रवाई के लिए कहा था। इसके बाद आईटी डिपार्टमेंट ने टीम गठित कर रेड की कार्रवाई की है।

10 साल पहले भी मिले थे करोड़ों के जेवरात
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया था कि 10 साल पहले भी यहां पर छापेमारी की गई थी। तब भी यहां पर करोड़ों रुपये सोने-चांदी के गहनों के साथ बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। किरोड़ी लाल मीणा ने लॉकरस मै मौजूद धन क ब्लैक मनी कहा है।

पेपर लीक मामले में आज ईडी ने सुबह ही छापेमारी की कार्रवाई की है। सीएम गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और पूर्व कांग्रेस नेता स्पर्धा चौधरी घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।