Jhanvi Kapoor fashionable saree: जाह्नवी कपूर की तरह गोल्डन एंब्रॉयडरी नेट साड़ी, शेडेड साड़ी और सीक्वेन वर्क साड़ी से पाएं गॉर्जियस लुक। कॉकटेल पार्टी, बर्थडे और वेडिंग के लिए बेस्ट साड़ी डिजाइंस यहां देखें।

Jhanvi Kapoor Fancy Saree in Hindi: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में फूलों से बनी खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। उनका लुक काफी फैंसी लग रहा था। सफेद फूलों की साड़ी में गुलाब की कढ़ाई वाला बेहद खूबसूरत ब्लाउज और एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक थी। ऐसा पहली बार नहीं है कि जाह्नवी कपूर ने कोई खास डिजाइन की साड़ी पहनी हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस कई साड़ी लुक से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। आईए जानते हैं जाह्नवी कपूर की ऐसी साड़ी डिजाइंस के बारे में, जो आपके दिल को खुश कर देंगी। 

एंब्रॉयडरी बॉर्डर शेडेड साड़ी

View post on Instagram

अगर आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर की तरफ एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली शेडेड साड़ी पहनें। ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर आप किसी भी ओकेजन में छा सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनकर सज जाएं।

जाह्नवी कपूर की नेट शेडेड साड़ी

View post on Instagram

अलमारी में अब तक नेट की साड़ी नहीं रखी गई है, तो आप जाह्नवी कपूर की तरह गोल्डन एंब्रॉयडरी नेट साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको ₹2000 के अंदर मिल जाएगी। साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने के बजाय आप साड़ी के वर्क वाला एंब्रायडरी ब्लाउज वियर करें। अगर आप स्टेटमेंट इयररिंग के साथ बैंगल्स पहनेंगी, तो आपका ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा।

सीक्वेन वर्क डार्क शेड साड़ी

View post on Instagram

सीक्वेन वर्क साड़ी कॉकटेल पार्टी से लगाकर बर्थडे पार्टी तक के लिए ट्राई की जा सकती हैं। ऐसी साड़ियों में खास ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होती। आप स्टेटमेंट इयररिंग्स या फिर नेकलेस पहन कर भी काम चला सकती हैं। अगर जाह्नवी कपूर की कुछ साड़ियों से आप इंस्पिरेशन लेंगी, तो किसी भी महफिल में छा जाएंगी।

और पढ़ें: सफेद साड़ी सूट पर चमकेंगे खूब, 15 अगस्त में पहनें 8 ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स