Kajol fancy outfits: मानसून में काजोल के फ्लोरल को-ऑर्ड सेट और ड्रेप स्कर्ट लुक से लें इंस्पिरेशन। जानें कैसे आप 1000 से 2000 रु. में काजोल के स्टाइलिश आउटफिट्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Kajol Fancy Outfits:बारिश के मौसम में काजोल सुपर कूल लुक में स्पॉडेट हुईं। काजोल ने फ्लोरल लुक की को-ऑर्ड सेट पहना था। को-ऑर्ड सेट का डीप नेकलाइन आप फ्रंट में की गई गई एंब्रॉयडरी उन्हें बेहद खूबसूरत दिखा रहा है। भले ही फ्लोरल को-ऑर्ड सेट दिखने में फ्लोरल सूट सा सुंदर दिख रहा है। आप भी काजोल के कुछ आउटफिट्स को बारिश के मौसम में पेयर कर सकती हैं। 

काजोल की तरह पहनें ड्रेप स्कर्ट

View post on Instagram

काजोल ने प्रिंटेड शर्ट के साथ ड्रेप स्कर्ट पेयर की है। स्कर्ट का प्लेन लुक इसे खास बना रहा है। आप भी मानसून आउटिंग के दौरान इस तरह का आउटफिट पहन स्टनिंग लग सकती हैं। आपको पूरा सेट 2 हजार के अंदर मिल जाएगा।

प्रिंटेड कॉलर ड्रेस

View post on Instagram

कॉलर पर्पल प्रिंटेड ड्रेप ड्रेस भी काजोल को सुपर कूल लुक दे रही है। अगर आप बारिश के मौसम में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो काजोल के लुक को हजार रु के अंदर रीक्रिएट करें।

फ्लोरल थ्री पीस को-ऑर्ड शेड

View post on Instagram

फ्लोरल थ्री पीस को-ऑर्ड सेट भी दिखने में रॉयल लुक देते हैं। प्लेन टॉप के साथ फ्लोरल सेट का लाइट शेड चुनें। आप हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या जॉर्जेट को-ऑर्ड सेट भी ट्राई कर सकती हैं। 

कलरफुल को-ऑर्ड सेट

View post on Instagram

अपनी अलमारी में काजोल की तरह 2 से 3 को-ऑर्ड सेट जरूर रखें। आप पिंक और पर्पल सेट पहन किसी परी सी हसीन दिखेंगी। सेट हजार रु के अंदर मिल जाएगा।