Karwa Chauth Reels: सोशल मीडिया के इस युग में हर कोई अपना हुनर दिखाना चाहता है। अगर आप भी रिल्स बनाना पसंद करती हैं, तो अपने दोस्तों के साथ इस करवा चौथ पर ये 5 रील्स बना सकती हैं।
करवा चौथ के दिन भले ही सुहागन निर्जला व्रत पूरे दिन रहती हैं। लेकिन उनकी उमंगे भी चरम पर होती हैं। सजने-संवरने के साथ-साथ वो पिया और दोस्तों के साथ मस्ती करती हैं। अगर आप इस करवा चौथ (10 अक्टूबर) को यादगार बनाना चाहती हैं, तो क्यों ना रील्स बना लिया जाए। जी, हां पति के साथ-साथ आप अपनी सहेलियों के साथ ट्रेडिंग रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकती हैं। यहां दिए गए 5 रील आइडियाज आपको इंस्टाग्राम की स्टार बना सकते हैं।
‘तूझे लागेग ना नजरिया’
साड़ी, सिंदूर और मेहंदी में तैयार होकर इस रील को शूट करें। भाग्यश्री अपने दोस्तों के साथ सुंदर रील बनाई हैं। इसे बनाना काफी आसान है और स्टेप भी बहुत ईजी है। एक दो टेक में आप परफेक्ट रील बना लेंगी।
'खिड़की से आऊं ना बाहर मैं जाऊं'
करवा चौथ पर आप अपनी बेस्टी के साथ हिना खान की तरह मजेदार रील बना सकती हैं। सभी दोस्तों को साथ बैठा लें या खड़ा कर लें, और आप बीच में बैठ जाएं। फिर इस गाने पर एक जैसे स्टेप्स करते हुए रील बनाएं। यकीन मानिए, ये रील बनाकर आपको खूब मज़ा आएगा। एथनिक ड्रेस पहनकर बनाई गई ये रील और भी खूबसूरत लगेगी।
'कैमरा देखते ही पोज दे देती हैं'
माधुरी दीक्षित का यह रील भी खूब वायरल हुआ था। इस रील को बनाने के लिए आप या आपकी खूबसूरत दोस्त मेकअप टेबल पर बैठ जाएं। कोई बालों को संवारते हुए दिखे, कोई मेकअप ब्रश थामे, और फिर रील में जैसे सभी पोज देते हैं, वैसे ही पोज करें।
पति के साथ फनी रील बनाएं
करवा चौथ पर आप सज-धजकर पति के सामने बैठें। उनसे कहें कि वे आपके आउटफिट की तारीफ करें या उसे दिखाने के लिए कहें। फिर जेनेलिया की तरह प्यारे और मजेदार एक्सप्रेशन देते हुए वीडियो बनाएं।
और पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ लुक में ट्विस्ट? ब्लाउज टाइट या ढीला होने पर अपनाएं 4 इमरजेंसी हैक्स
कॉपी करें विद्या बालन का स्टाइल
आप भी विद्या बालन की तरह ह्यूमर वीडियो अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ बना सकती हैं। पति को भी इस रील में शामिल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ 2025 पर जन्मे बच्चे को दें चांद जैसा नाम, देखें 50 मॉडर्न नेम्स की लिस्ट
