Indo Western Dress for Girls: बेटी दीपावली के नए कपड़े लेने की जिद्द कर रही है लेकिन आपका बजट कम है, तो ऑनलाइन 1000 रुपए के अंदर देखें इंडो-वेस्टर्न ड्रेस जो स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देने में नहीं रखेंगे। 

दीवाली पर बच्चों के लिए कपड़े खरीदना सबसे बड़ा टास्क होता है। इस बार लाडो रानी कुछ स्टाइलिश पहनने की डिमांड कर रही हैं तो क्यों न कुछ इंडो-वेस्टर्न देखा जाए। इस वक्त अमेजन, मीशो, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स साइट दीवाली सेल के तहत ऑफर दे रही हैं। यदि आपके पास काम के चक्कर में बाजार जाने का वक्त नहीं है, तो 1000 रुपए के अंदर इंडो वेस्टर्न ड्रेस का लेटेस्ट कलेक्शन देखें। ये पैसे बचाने के साथ बेटी बिल्कुल फैशनेबल डीवा वाला लुक देंगे।

बार्बी स्टाइल मैक्सी ड्रेस

दीपावली पर पटाखे से जलने का खतरा रहता है। ऐसे में बेटी की सेफ्टी और स्टाइल का ख्याल रखते हुए पार्टी वियर बार्बी स्टाइल मैक्सी ड्रेस चुनें। ये कॉटन प्रिंट फैब्रिक पर है। जहां गला राउंड तो स्लीव फ्रिल डिजाइन पर है। यहां पर 2 से 10 साल तक बच्चियों के अलग-अलग साइज दिए गए हैं, जिन्हें जरूरत के अकॉर्डिंग चुनें। फ्लिपकार्ट पर ये ड्रेस 78% डिस्काउंट के साथ ₹317 में लिस्टेड है।

ये भी पढ़ें- स्वाद मिलेगा पैसा भी बचेगा ! घर के लिए 87% छूट तक 1000 रुपए में खरीदें Momo Maker टूल्स

क्रॉप विद धोती सेट

आजकल क्रॉप टॉप विद धोती का जमाना लौट आया है। ऐसे में बिटिया रानी को खूबसूरत दिखाते हुए दीवाली के लिए ये आउटफिट चुन सकती हैं। 1,949 रुपए वाला ये ड्रेस अमेजन पर 75% डिस्काउंट के साथ 478 में लिस्टेड है। यहां पर कॉटन ब्लेंड कलीदार व्हाइट धोती संग मल्टीकलर बोट नेक क्रॉप दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दीपावली पर किचन चमकेगा बेहिसाब, 1000 रु में खरीदें 5 इलेक्ट्रिक सामान

मैक्सी ड्रेस विद श्रग

डार्क कलर पसंद हैं तो ऑरेंज कलर और प्रिंटेड श्रग के साथ आने वाली ऐसी ड्रेस भी दीपावली पर प्यारी लगेगी। इसे Myntra से 80% डिस्काउंट के साथ ₹598 में खरीदा जा सकता है। ये कॉटन फैब्रिक पर है। लाडो को ज्यादा भारीभरकम आउटफिट नहीं पसंद हैं तो ये ऑप्शन है।

पार्टी वियर फ्रॉक ड्रेस

ब्लैक कलर की ये बॉडी फिट फ्रॉक ड्रेस पहन बेटी परी से कम तो नहीं लगेगी। यहां शोल्डर पर दुपट्टा अटैच है, जो बिल्कुल राजकुमारी वाला लुक क्रिएट रहा है। मीशो पर ये आउटफिट 11% ऑफ के साथ 458 रुपए में लिस्टेड है। यहां पर 2-9 साल तक के अलग-अलग साइज भी मिल जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए मेन साइट देखें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्मस से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।