Latest Mehndi Designs: करवा चौथ पर हाथों को सजाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन से। राधा कृष्ण, शिव पार्वती और पिकॉक मेहंदी डिजाइन से हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं। सिंपल स्टीकर से मिनटों में पाएं परफेक्ट डिजाइन।
Karwa Chauth Mehndi Designs: हाथों को सजाने के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन चुनने के बजाय लेटेस्ट डिजाइन की मेहंदी से हाथ सजाएं। आप पारंपरिक मेहंदी के भी डिजाइन चुन सकती हैं। राधा कृष्ण की मेहंदी हो या फिर शिव पार्वती की डिजाइन, ऐसी मेहंदी डिजाइन से अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएं। आजकल मार्केट में ऐसी मेहंदी डिजाइन के स्टीकर आसानी से मिल जाते हैं, जिनमें केवल मेहंदी भरनी होती है और मिनटों में ही कठिन डिजाइन बन कर तैयार हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसी ही डिजाइन के बारे में।
राधा कृष्ण मेहंदी डिजाइन
राधा और कृष्ण से सजी मेहंदी दिखने में काफी खूबसूरत लग लही हैं। आप ऐसी मेहंदी मार्केट से लगवा सकती हैं। चाहे तो मार्केट में मिलने वाले डिफरेंट डिजाइन के स्टीकर खरीदें और हाथों को सजा लें। ये आपके हाथों की खूबसूरती को करवा चौथ के दिन बढ़ा देंगे।
शिव पार्वती मेहंदी डिजाइन
प्रेम के प्रतीक के रूप में पहचाने जाने वाले शिव पार्वती भी करवा चौथ मेहंदी के रूप में खूबसूरत दिखेंगे। शिव पार्वती की डिजाइन बनवाते समय झूले का डिजाइन भी बनवाएं। ऐसा करने से मेहंदी की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाएगी।
और पढ़ें: Backless Blouse Designs: करवा चौथ पर नई नवेली दुल्हन के लिए 7 बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस
पिकॉक मेहंदी डिजाइन
पिकॉक मेहंदी डिजाइन में मोर के खूबसूरत डिजाइन इन्हें सुंदर बना रहे हैं। आप भी ऐसी मेहंदी से हाथों को सजाएं और खूबसूरत दिखें। मेहंदी लगाने से पहले रफ पेपर में एक बार प्रैक्टिस जरूर कर लें ताकि हाथों को खूबसूरती से सजा सके।
और पढ़ें: Hair Brooch Designs: हेयर ब्रोच डिजाइंस 50रु में खरीदें, करवाचौथ से दिवाली तक आएंगे काम
