- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- फटे और काले होठों से पाना है छुटकारा, तो घर में पड़ी इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल
फटे और काले होठों से पाना है छुटकारा, तो घर में पड़ी इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल
- FB
- TW
- Linkdin
हल्दी
हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जो मेलेनिन के उत्पादन को रोकता है, जो होठों के कालेपन को दूर करता है। वहीं, हल्दी आपके फटे होंठों को हील भी करता है। इसके लिए दूध और हल्दी पाउडर का पेस्ट बनाएं और अपने होठों पर लगाएं। पांच से दस मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। मॉइस्चराइजर या लिप बाम लगाकर होठों को हाइड्रेट रखें।
नींबू
मेलेनिन के कारण ही होंठों का कालेपन होता है। खट्टे फलों का छिलका मेलेनिन के निर्माण को रोक सकता है और होठों को काला होने से बचाता है। आप रोज रात को सोने से पहले नींबू लें और इसे काट लें, फिर इसे धीरे-धीरे अपने होठों पर रगड़ें। सुबह अपने होठों को ठंडे पानी से धो लें। लेकिन अगर आपके होंठ फटे है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
लेमन और चीनी स्क्रब
हफ्ते में 1-2 दिन होठों को स्क्रब जरूर करें। इसके लिए एक नींबू लें और उसका एक टुकड़ा काटकर उसमें चीनी लगा लें। अब इस चीनी नींबू से अपने होठों को रगड़ें। फिर अपने होठों को गर्म पानी से धो लें। ऐसे करने से होठ सॉफ्ट और पिंक होते हैं।
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी मास्क लगाने से होठ पिंक और सॉफ्ट होते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ स्ट्रॉबेरी को मैश करके मिला लें। इसे ब्लेंड करके पेस्ट बना लें और सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं। यह मास्क आपके होठों के काले रंग को हल्का करने में मदद कर सकता है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल फटे होंठ, काले होंठ और लिप्स से जुड़ी सभी समस्याओं का बेहतरीन उपाय है। इसे रोज रात होठों पर लगाकर इस्तेमाल करें और 15 दिन में फर्क देखें।
और पढ़ें- हार्ट सर्जरी के बाद सुष्मिता सेन ने दोबारा शुरू किया वर्कआउट, जानें कितना है ये सुरक्षित