Indoor plants home: कम देखभाल वाले 5 बेहतरीन इनडोर प्लांट्स जो घर को सुंदर और हरा-भरा बनाते हैं। बजट-फ्रेंडली और आसान देखभाल के लिए बेस्ट 5 पौधों की लिस्ट जानें यहां।
Indoor Plants घर को जितना सुंदर बनाते हैं, उतनी पॉजिटिविटी भी लेकर आते हैं। आजकल लिविंग रूम से बेडरूम के लिए एक से बढ़कर पौधों की लिस्ट मिल जाएगी जो बिल्कुल सेलेब्स के घर जैसी फीलिंग देते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों के पास पौधों लगाने और उनके रखरखाव का समय नहीं होता है, अगर आप भी उन्हीं में से तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपके लिए 5 ऐसे पौधों की लिस्ट लाए हैं, जो लो मेनटेंस होने के साथ लो बजट भी है।
लकी बैम्बू (Lucky Bamboo Plant)
लकी बैंबू घर के लिए न शुभ माना जाता है, बल्कि घर में सुख-शांति भी लाता है। जिन लोगों के पास पौधों को समय देने का वक्त नहीं है वो इसे चुन सकते हैं। ये कम रोशनी में उगने के साथ देखभाल की जरूरत भी बहुत कम पड़ती है। आप इसे घर के अंदर किसी भी जगह आराम से उगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Affordable Gardening Tools: 500Rs में खरीदें यूजफुल गार्डनिंग प्रोडक्ट, आएंगे बहुत काम
एगेव (Agave Plant)
एगेव ऐसा पौधा है, जिसे उगाने के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ ही ये अपने अंदर लंबे समय तक पानी स्टोर करने की क्षमता देता है। आप लिविंग रूम से लेकर कमर की सजावट के लिए इसे चुन सकते हैं।
चाइनीज मनी प्लांट (Chinese Money Plant)
मनी प्लांट की छलें पूर घर में फैलती हैं लेकिन चाइनीज मनी प्लांट से इससे काफी अलग होता है। यहा पौधा गोल और सिक्के जैसी पत्तियों संग आता है, जो देखने में खूबसूरत लगता है। इसके साथ ही इसे पानी, रोशनी और देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- बालकनी के लिए 5 बेलें, जिन्हें उगाना और मेंटेन करना बहुत आसान
कैलाथिया पौधा (Calathea Plant)
घर को रंग-बिरंगी लुक देने के लिए कैलाथिया पौधा भी लगाया जा सकता है। ये सुंदर दिखने के साथ हवा को शुद्ध करता है। इतना ही नहीं इसे स्ट्रेस रिलीवर के नाम से भी जाना जाता है। ये प्लांट की खास बात है कि यह कम रोशनी में अच्छे से उगता है। 
स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स (String of Pearls)
ये पौधा खूबसूरत का अनोखा नमूना है। यहां पर छोटी-छोटी मोतियों के सामान पत्तियां होती हैं, जो दिखने में घनी और सुंदर लगती हैं। आप इसे हैंगिंग प्लांट के तौर पर लीविंग रूम, बालकनी या टीवी के पास इसे लगा सकते हैं
