Madhubala blouse design: ब्रालेट और डीप नेक पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कटआउट पैटर्न पर आने वाले मधुबाला ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें, ये रॉयल लुक देने के साथ हर आउटफिट संग फिट बैठते हैं। 

Madhubala Blouse Designs: बीते कुछ समय से फैशन इंडस्ट्री में डीप नेक और ब्रालेट ब्लाउज ज्यादा पसंद किए जा रहे थे, लेकिन अब फैशन बदल रहा है। एक बार फिर विंटेज स्टाइल को हाइलाइट करने वाले मधुबाला ब्लाउज महिलाओं को खूब पसंद आ रहे हैं। ग्रेसफुल, फेमिनिन लुक को हाइलाइट करने वाले ये ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी फेस्टिव सीजन में इन्हें ट्राई कर आउटफिट को रेट्रो टच दे सकती हैं।

मधुबाला ब्लाउज की डिजाइन

View post on Instagram

क्लासिक स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये मधुबाला ब्लाउज 1950 बॉलीवुड फैशन से इंस्पायर्ड है। नेकलाइन को स्वीटहार्ट पैटर्न पर रखते हुए बॉर्डर पर फ्लावर लेस वक्त है, जो इसे मॉडर्न टच दे रही है। यहां पर स्टाइलिश फिनिश के लिए स्लीव के किनारों पर गुलाबी लेसी के साथ मल्टीकलर मिरर का यूज किया गया है। आप इसे डोरी-लटकन के साथ और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

फैशन टिप- ऐसे ब्लाउज ऑर्गेंजा, जॉर्जेट, नेट साड़ी के साथ ज्यादा खिलता है।

ये भी पढ़ें- कम दाम में दिखाएं सेलेब्स वाली अदाएं, दिवाली में रीक्रिएट करें Sanya Malhotra के 4 ज्वेलरी लुक

राजकुमारी मधुबाला ब्लाउज

View post on Instagram

राजकुमारी मधुबाला ब्लाउज डिजाइन फेस्टिव सीजन और पार्टी वियर के लिए बेहतरीन रहते है। साटन या सिल्क फैब्रिक पर बनने वाले ये ब्लाउज मॉडर्न कट के साथ आते हैं। यहां पर नेकलाइन हमेशा सिग्नेचर स्टाइल को फॉलो करते हुए स्वीटहार्ट कट पर रखी जाती है। ये ब्लाउज गोटा-पट्टी और सीक्विन बॉर्डर है, जो रॉयल फिनिश दे रहा है। ऐसे ब्लाउज मल्टीकलर एंब्रॉयडरी और मिनिएचर कला से इंस्पायर्ड होते हैं। आप इसे गोल्डन एंब्रॉयडरी-मिरर और पोटली वर्क पर भी खरीद सकते हैं।

फैशन टिप- हैवी वर्क के ऐसे ब्लाउज, बनारसी, पटोला या फिर बांधनी साड़ी के साथ वियर किए जा सकते हैं। अगर आप मधुबाला ब्लाउज संग लुक क्रिएट कर रहे हैं तो हाई बन हेयरस्टाइल, कुंदन ज्वेलरी से इसे रेट्रो लुक दें।

पफ स्लीव मधुबाला ब्लाउज

View post on Instagram

डीप रेड कलर में स्वीटहार्ट कटआउट पैटर्न पर यहां फ्रंट वर्क को हर्ट शेप में रखा गया है, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। यहां स्लीव पफ पैटर्न पर है। जबकि नेकलाइन,स्लीव्स और हेमलाइन पर व्हाइट लेस का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ब्लाउज कंट्रास्ट वाइब दे रहा है। आप इसे प्लेन साड़ी या लहंगा के साथ स्टाइल कलरफुल लुक पा सकती हैं।

ये भी पढ़ें-Nita Ambani Handbag: 18 कैरेट गोल्ड, 3225 डायमंड से सजा नीता अंबानी का बैग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

फैशन टिप्स- नेट और ऑर्गेंजा साड़ी को रेट्रो थीम लुक देने के लिए ये परफेकट रहेगा। आप इसे बॉर्डर वर्क साड़ी और पर्ल ज्वेलरी संग स्टाइल कर खूबसूरत लगेंगी।