- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Mahila Diwas 2023: वूमेंस डे पर अपनी वाइफ, मॉम, बेटी या बहन को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स
Mahila Diwas 2023: वूमेंस डे पर अपनी वाइफ, मॉम, बेटी या बहन को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स
- FB
- TW
- Linkdin
प्लांट्स
कई महिलाओं को गार्डनिंग और प्लांटिंग करने का बहुत शौक होता है। ऐसे में महिला दिवस के मौके पर आप उन्हें कोई खूबसूरत सा शो प्लांट या किचन गार्डन से जुड़े हुए कुछ प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं।
किताबें
महिला दिवस पर महिलाओं को किताबें गिफ्ट करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जैसे अगर आप अपनी बेटी को कोई किताब देना चाहते हो उसे स्टोरी बुक या पढ़ाई से रिलेटेड किताब दे सकते हैं। अपनी मां या अपनी बीवी के लिए आपको ही कुकरी बुक दे सकते हैं। यह उनके लिए यूजफुल भी होगी और फ्री टाइम में वह इसे पढ़कर अपनी नॉलेज भी बढ़ा सकती हैं।
फिटनेस बैंड
कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं घर को देखने के चक्कर में खुद का ध्यान नहीं रख पाती। ऐसे में आप अपने घर की महिलाओं को एक अच्छा सा फिटनेस बैंड दे सकता है, जो उनकी हर एक्टिविटी को ट्रैक करें।
जिम मेंबरशिप
अगर आप चाहते हैं कि आपकी घर की औरतें फिट और हेल्दी रहे, लेकिन वह खुद के लिए कभी कुछ नहीं करती हैं। तो आप उन्हें एक अच्छे से जिम की मेंबरशिप गिफ्ट कर सकते हैं, जहां जाकर वो खुद को फिट रख सकें।
सेंटेड कैंडल्स
अगर आप अपनी वाइफ को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आप उन्हें कोई अच्छे से स्मेल वाली सेंटेड कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिन्हें वह अपने घर में रखकर पूरे घर को महका सकती हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट
अक्सर ऐसा होता है कि मां और बीवी शादी के बाद अपनी स्क्रीन की केयर नहीं करती हैं। जिसके चलते उनकी स्किन पर साइन्स ऑफ एजिंग नजर आने लगते हैं। ऐसे में आप अपने घर की महिलाओं को अच्छे से स्किन केयर प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं।
हैंडबैग
लगभग हर उम्र की महिला हैंडबैग जरूर कैरी करती है। ऐसे में महिला दिवस के मौके पर आप कोई अच्छा सा ब्रांडेड बैग अपनी वाइफ, अपनी मां अपनी बहन या अपनी बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं।
कोट्स कप
अगर आप अपने मन की बात अपनी मां, अपनी बहन या अपनी बेटी को नहीं बता पाते हैं, तो आप उन्हें कोई कस्टमाइज कोट्स वाला कप गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें आप अपने मन की बात लिखवा सकते हैं या उनके लिए कोई स्पेशल मैसेज प्रिंट करवा सकते हैं।