Old Velvet Saree Reuse Idea: अगर आपके पास पुरानी वेलवेट साड़ी है जिसे आप पहन नहीं रही हैं, तो उसे फेंकने की बजाय नए तरीकों से री-यूज कर सकती हैं। वेलवेट बेहद रिच और लग्जरी लुक देता है, इसलिए इससे बने एक्सेसरीज और आउटफिट्स हमेशा ही स्टाइलिश लगते हैं।
Old Saree Reuse Fashion: अगर आपके पास पुरानी वेलवेट साड़ी है जिसे आप पहन नहीं रही हैं। वार्डरोब में वो ऐसे ही पड़ा है, तो उसे किसी को देने या फेंकने की बजाए नए तरीकों से री-यूज कर सकती हैं। वेलवेट फैब्रिक काफी गॉर्जियस और लग्जरी लुक देता है। इसलिए आप इससे कई चीजें बना सकती हैं। ब्लाउज से लेकर आप पोटली बैग तक बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि वेलवेट साड़ी को किन-किन चीजों में बदल सकते हैं।
वेलवेट साड़ी से बनाएं ब्लाउज डिजाइन
वेलवेट का कपड़ा ब्लाउज बनाने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। साड़ी के कपड़े से आप डीप-नेक, बोट-नेक या हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं। शादी या पार्टी में इस तरह का ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी या लहंगे को रिच बना देता है।

कुशन कवर भी वेलवेट साड़ी से करें डिजाइन
वेलवेट कपड़े से बने कुशन कवर सोफे या बेड पर तुरंत रॉयल लुक देते हैं। साड़ी के बॉर्डर को कुशन के चारों तरफ लगाकर आप इसे और भी आकर्षक बना सकती हैं। खासकर गोटा-पट्टी, जरी या मोती वाला बॉर्डर कुशन कवर को त्योहारों और शादी के मौसम में परफेक्ट बना देता है।

सूट या अनारकली को दे नया रंग
पूरी साड़ी का कपड़ा एक खूबसूरत सूट या अनारकली में भी बदला जा सकता है। इसमें अगर हैवी बॉर्डर हो तो उसे गले और बाजुओं पर लगाकर सूट को और डिजाइनर टच दिया जा सकता है। अगर सिलाई आती है, तो खुद भी बना सकती हैं। टेलर से 500 रुपए में प्यारा सा सूट सिलवा सकती हैं।
और पढ़ें: 60% से ज्यादा छूट में खरीदें एंब्रॉयडरी जैकेट, लहंगे से लेकर जींस तक दिखेगी गॉर्जियस
स्कर्ट या गाउन पुरानी वेलवेट साड़ी से बनाएं
वेलवेट साड़ी से स्टाइलिश स्कर्ट भी बन सकती है। चाहे आप फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट बनवाएं या शॉर्ट स्कर्ट, दोनों ही वेस्टर्न और इंडियन फ्यूजन लुक के लिए परफेक्ट रहती हैं। इस तरह आप ना सिर्फ अपनी साड़ी के यादों को अपने पास इन चीजों के जरिए रख सकती हैं और पैसे भी बचा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Anarkali Suit for Navratri: नवरात्रि पूजा में पहनें 5 अनारकली सूट, जो देंगे कंफर्ट और स्टाइल एकसाथ

पुरानी साड़ी से बनाएं पोटली बैग
आजकल पोटली बैग ट्रेंड में हैं। वेलवेट साड़ी का कपड़ा पोटली बैग बनाने के लिए एकदम सही है। इसमें बॉर्डर या लेस लगाकर आप इसे शादी या पार्टी लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
