- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Monsoon Makeup Tips: बारिश में भीगने पर भी नहीं होगा खराब मेकअप, अपनाएं ये टिप्स
Monsoon Makeup Tips: बारिश में भीगने पर भी नहीं होगा खराब मेकअप, अपनाएं ये टिप्स
- FB
- TW
- Linkdin
इसलिए महिलाएं ज्यादा बारिश एन्जॉय नहीं कर पाती हैं। कुछ महिलाएं वॉटर प्रूफ मेकअप करना पसंद करती हैं। तो चलिए बताते हैं बारिश में अपना मेकअप आप भी कैसे वाटरप्रफू बनाकर बारिश का खुलकर मजा ले सकती हैं।
स्टेप-1 बर्फ से चेहरे का करें मसाज
मेकअप करने से पहले चेहरे पर बर्फ से मसाज करना चाहिए। आइस क्यूब को एक पतले से कपड़े में लपेट लें। इसके बाद रब करें। इसके बाद मेकअप करने की शुरुआत करें।
स्टेप -2 मेकअप के बेस पर करें फोकस
बारिश के मौसम में ऑयली फाउंडेशन, हैवी मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें से बचें। स्किन ऑयलीहै तो फाउंडेशन लगाने से पहले एस्ट्रिंजेंट लोशन या पाउडर का उपयोग करें। इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।
स्टेप-3 स्पंज से मेकअप को करें सेट
फेस पाउडर लगाने के बाद गीले स्पंज से चेहरे को दबाएं। इससे पाउडर चेहरे पर सेट हो जाएगा। अगर बारिश में भीग भी जाएंगे तो ये चेहरे से नहीं उतरेगा।
स्टेप-4 लगाएं वॉटरप्रूफ आइशैडो
वॉटरफ्रूड आइशैडो का इस्तेमाल बारिश के मौसम में करें। पेंसिल की जगह लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। अगर आप क्रीम बेस्ड आईशैडो इस्तेमाल करते हैं तो बारिश में इसे ना लगाएं।
स्टेप-5 ऐसे लगाएं लिपस्टिक
बारिश के मौसम में होंठों पर फाउंडेशन लगाने से पहले लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है। ग्लॉसी और क्रीमी लिपस्टिक के बजाय मैट लिपस्टिक लगाएं।
स्टेप-6 मेकअप को सावधानी से हटाएं
बारिश के मौसम में पसीना काफी आता है। इसलिए मेकअप पोर्स के अंदर भी चला जाता है। ऐसे में अच्छे से मेकअब हटाएं। फिर चेहरे को वॉश करें। दिन में दो बार फेस को जरूर वॉश करें।