18

तुम्हारी इस कामयाबी से हमें तुम पर नाज है,

इस बात की बधाई हो तुम्हें

कि तुम्हारे सिर पर आज वक्त का ताज है।

28

तुमने हासिल की है सफलता

तुमने रच दिया इतिहास

तुमने पार किया हर बाधा को

तुम छा गये जग पर आज

38

इंसान वही है जिसका चुनौतियों से नाता है,

हर पल अपनी सफलता की ओर जो कदम बढ़ाता है,

यूं ही नहीं करता ये जमाना उसकी वाह-वाही

बधाई उसे तभी मिलती है जब वो वक्त से जीत जाता है।

48

परिश्रम के पसीने से जब

सफलता की फसल खिलती है,

तब किसी एक से नहीं

पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं।

58

आंधियां भी आयी थीं तूफान भी आये थे,

मगर न जरा भी तुम्हारे कदम लड़खड़ाये थे,

मिल रही है जो बधाई आज इतनी तादाद में

ये उसी का सिला है जो तुम वक्त से टकराए थे।

68

मुस्कुराया है हर चेहरा

हर ओर खुशी सी छाई है,

मेहनत से पायी सफलता की

तुम्हें दिल से बधाई है।

78

अभी तो शुरू ही किया है सफर

इस सफर को आगे बढ़ाते जाना है

एक मंजिल पाई तो क्या हुआ

अभी कई सारे लक्ष्यों को पूरा करना है।

88

अंधेरा चीर परेशानियों का

जो तुम खुशनुमा उजाले में आयी हो,

देश की इस बड़ी सफलता पर

तुम्हें तहे-दिल से बधाई हो।