Saree To Dhoti Style: क्या आप साड़ी से धोती पहने के बारे में सोच सकते हैं, नहीं ना।लेकिन मुंबई के एक शख्स ने अपनी मां की सिल्क साड़ी से धोती बनाया और कुर्ते के साथ स्टाइल किया। वीडियो देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। 

Mother’s Saree Fashion Twist: मां की साड़ी से सूट, स्कर्ट या ड्रेस बनवाना तो आम बात है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि मां की साड़ी को धोती बनाया जा सकता है? मुंबई के एक क्रिएटिव फैशनिस्टा ने हाल ही में अपनी अनोखी साड़ी-टू-धोती स्टाइल के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। एक वायरल वीडियो में उन्होंने अपनी मां की साड़ी को स्टाइलिश और मॉडर्न तरीके से धोती की तरह पहनकर पारंपरिक परिधान को नया ट्विस्ट दिया। इस लुक को और भी खास बनाया कि उन्होंने यह साड़ी गणेश चतुर्थी के मौके पर पहनी थी।

'साड़ी अब मेरी कहानी का हिस्सा है'

वीडियो को भूषण मलकानी ने साझा किया, जिसमें कैप्शन था, 'कहा जाता है, स्टाइल वह है जो आप बनाते हैं… लेकिन कभी-कभी, वह वह भी हो सकती है जो आपको विरासत में मिली हो। यह साड़ी उसकी कहानियों को देख चुकी है, और अब यह मेरी कहानी का हिस्सा है।' वीडियो में मलकानी ने अपनी मां की साड़ी को धोती स्टाइल में फोल्ड किया। शुरू से ही यह लुक फैशन मैगजीन जैसा दिख रहा था, लेकिन इसे अच्छी फिटिंग वाली कुर्ता के साथ पेयर करने से लुक एक अलग ही लेबल पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: Black And White Suit: टीचर्स डे पर स्टाइल करें ब्लैक एंड व्हाइट सूट, देखें 7 डिजाइंस

साड़ी-टू-धोती आउटफिट का खास अंदाज

साड़ी को बांधने से लेकर इनर्टेड पल्लू का इस्तेमाल करने तक एक-एक चीज देखने लायक थी। जब मलकानी ने पल्लू को कुर्ते का साथ लिया और फिर ब्रोच लगाया तो लुक देखने लायक था। पूरा लुक एक फैशन फॉरवर्ड था जिसे अब यंग बॉय जरूर कॉपी करना चाहेंगे। आप भी ये वीडियो देखिए और साड़ी से कैसे धोती पहन सकते हैं, पूरा स्टेप नोट करें-

View post on Instagram

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 30 अगस्त, 2025 को शेयर किया गया और इसके बाद से इसने 70 लाख व्यूज और साढ़े 4 लाख से अधिक लाइक्स हासिल कर लिए। इंस्टाग्राम यूजर इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,' एक और चीज जो आपने विरासत में पाई है, वह है उसकी एलिगेंस और नर्म दिल।' एक फीमेल यूजर ने लिखा,'कौन कहता है कि मां की खूबसूरत साड़ी पर हक सिर्फ बेटी या बहू का है, अब लड़के और दामाद को भी विरासत संभालने का हक होगा।' कुछ यूजर्स ने इस बात की भी सराहना की कि साड़ी में पर्सनल टच जुड़ा हुआ है, जो इसे स्टाइलिश और दिल छू लेने वाला बनाता है।

इसे भी पढ़ें: एकटक निहारेंगे पिया जी, त्योहारों में पहनें कनचेन इयररिंग्स की 4 फैंसी डिजाइन