सार
New Year Destinations in India: नए साल का जश्न भीड़ से दूर, शांत और खूबसूरत जगहों पर मनाएं! भारत के 5 सबसे अच्छे और कम भीड़ वाले हिल स्टेशनों की खोज करें जहाँ आप सुकून से 2025 का स्वागत कर सकें।
ट्रैवल डेस्क। क्रिसमस के बाद अब हर किसी को नये साल (New Year) का इंतजार है। कई लोग पहले ही ऑफिस से लीव लेकर ट्रिप प्लान कर चुके हैं हालांकि अभी तक आपने कोई तैयार नहीं की थी लेकिन अब यात्रा पर जाना चाहते हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आपके लिए 5 ऐसे हिलस्टेशनों के लिस्ट लेकर आये हैं। जहां पर भीड़ कम होने के साथ ही आप सूकून के बिताते हुए खास अंदाज में 2025 का स्वागत का कर सकते हैं।
1) उत्तराखंड स्थित चौकोरी
हिमालय स्टेट्स में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है। आप भी स्नोफॉल के बीच नया खास बनाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के चौकोरी आ सकते हैं। ये एक छोटा सा गांव है। जहां से पंचाचूली और नंदा देवी का शानदार व्यू दिखता है। नेचर लवर्स के लिए ये स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आपको कई होम स्टे बजट के अनुसार मिल जायेंगे।
2) अराकू वैली, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। ये साउथ इंडिया का ऐसा छुपा रत्न है जिसे बहुत कम लोग एक्सप्लोर करते हैं। यहां पर आप कॉफी बागानों और आदिवासी जीवन का आनंद उठा सकते हैं। अराकू वैली में घूमने के लुए हरे-भरे जंगल, म्यूजियम और बोर्रा गुफाएं जैसी कई जगहे हैं। यहां पर ज्याजा ठंड भी नहीं पड़ती जो न्यू ईयर पार्टी में चार चांद लगा देंगे।
3) सिक्किम स्थित पेलिंग वैली
नॉर्थ ईस्ट राज्य सिक्किम खूबसूरती का खजाना है। यहां पर स्थि पेलिंग वैली से माउंट कंचनजंगा के ऐसे नजारे दिखते हैं। जिसे देख शायद आप आंखों पर यकीन कर पाएं। गंगटोक और दार्जिलिंग से दूर ये न्यू ईयर के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर भीड़ अन्य राज्यों के मुकाबले बेहद कम होती है। इसके अलावा आप पेमायंग्त्से मठ, खेचियोपलरी झील और राबडेंटसे खंडहर घूम सकते हैं। यहां पर कई ट्रेक भी स्थित है जो नये साल का स्वागत जोश के साथ करेंगे।
4) तमिलनाडु की येरकौड
जब नाम तमिलनाडु का लिया जाता है तो सबसे ख्याल ऊटी का आता है हालांकि इसके अलावा इस राज्य में घूमने के लिए बहुत कुछ है। पू्र्व में स्थित येरकौड बेहद शाद और खूबसूरत हिलस्टेशन है। जो चारों तरफ से कॉपी के बागानों से घिरा है। आप सुकून भरा न्यू ईयर मनाना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। ये जगह घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन है।
5) हिमाचल प्रदेश स्थित कल्पा
हिमाचल के किन्नौर जिले में पड़ने वाला कल्पा एक छोटा सा हिल स्टेशन है। जो शानदार नजारों के लिए पर्यटकों के बीच खास पहचान रखता है। यहां से किन्नौर कैलाश पर्वत की सुंदर श्रंखला दिखती है। इसके अलावा यहां पर सेब के बागान, बौध मठ स्थित है। यहां पर एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल स्टे मिल जायेंगे। जहां से आप दिन-रात दोनों निहार सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Goa को क्यों नकार रहे टूरिस्ट, पार्टी कल्चर बड़ी वजह ? जानें यहां