- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- ऑफिस में नहीं होगा एक परसेंट का भी स्ट्रेस, बस खुश रहने के लिए गांठ बांध लें ये सात नियम
ऑफिस में नहीं होगा एक परसेंट का भी स्ट्रेस, बस खुश रहने के लिए गांठ बांध लें ये सात नियम
लाइफस्टाइल डेस्क : ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर इंसान अपना सबसे ज्यादा वक्त बिताता है। ऐसे में इसका माहौल पॉजिटिव होना बहुत जरूरी है। ऐसे में कैसे ऑफिस के माहौल को हेल्दी बनाया जाए, आइए हम आपको बताते हैं...
| Published : Feb 12 2023, 02:22 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अपने दिन को मैनेज करें
ऑफिस में आपको 8 से 9 घंटे का वक्त बिताना होता है। इस दौरान कई मीटिंग, डिस्कशन और प्रोजेक्ट्स होते हैं। ऐसे में आप 1 दिन पहले या ऑफिस पहुंचते ही अपने पूरे दिन का प्लान बना लें कि आपको किस समय क्या करना है। ऐसे में आपको काम का ज्यादा स्ट्रेस नहीं होगा और आपका काम भी समय पर हो जाएगा।
पॉजिटिव लोगों के साथ रहे
ऑफिस में कई तरह के लोग होते हैं। कुछ लोग बहुत पॉजिटिव होते हैं और किसी के पास जाने से ही नेगेटिविटी या बुरे ख्याल मन में आते हैं। ऐसे में जो लोग आपका मनोबल बढ़ाएं आपको ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए।
एक दूसरे की बुराई करने से बचें
अगर आप चाहते हैं कि आपके ऑफिस का माहौल अच्छा हो और एक हेल्दी माहौल में लोग काम करें, तो एक दूसरे की बुराई करने से बचना चाहिए। खासकर अपने कलीग्स से अपने बॉस की बुराई कभी नहीं करनी चाहिए।
आत्मविश्वास से करें काम
वर्कप्लेस में हैप्पी और एनर्जेटिक बने रहने के लिए आपको आत्मविश्वास के साथ काम करने की जरूरत है। अगर आपको कोई नया प्रोजेक्ट या नया काम मिलता है तो इसे पॉजिटिविटी के साथ हैंडल करें। शुरू से ही इसके बारे में नेगेटिव थॉट्स ना रखें।
लर्निंग से पीछे ना हटें
जब भी आपको कभी कुछ नया सीखने को मिले कोई, ट्रेनिंग सेशन हो या किसी जूनियर से ही कुछ सीख मिले तो आप इसमें बिल्कुल भी शर्म ना करें और हमेशा नई नई चीजों को सीखने की कोशिश करें।
क्रिएटिविटी आएगी काम
आप जितने ज्यादा क्रिएटिव होंगे आप उतना ही हेल्दी माहौल ऑफिस में क्रिएट कर पाएंगे। नहीं तो ऑफिस का माहौल बहुत बोरिंग हो जाएगा। ऐसे में आप अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करके ऑफिस में समय-समय पर कुछ नया और क्रिएटिव कर सकते हैं।
ऑफिस रिलेशनशिप से बचें
अगर आप ऑफिस में एक अच्छे माइंडसेट के साथ काम करना चाहते हैं, तो ऑफिस में कभी भी कोई रिलेशन ना बनाएं। गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड अगर एक ही ऑफिस में होते हैं तो इससे उनके रिश्ते में खटास आती है और काम में भी मन नहीं लगता है।