सार
Oman Budget Travel: भारत से महज तीन घंटे की दूरी पर स्थित ओमान, अपनी खूबसूरती और किफायती यात्रा विकल्पों से आपका दिल जीत लेगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ओमान की यात्रा कैसे प्लान करें, कहां घूमें, और कितना खर्च आएगा।
ट्रेवल डेस्क। भारत से बाहर की ट्रिप प्लान करनी है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जो भारत से केवल तीन घंटे की दूरी पर है। खास बात ये है कि ये देश काफी ज्यादा प्यारा है,वहीं खूबसूरती में मालदीव, बाली जैसे देशों को भी मात देता है। यहां पर पेट्रोल केवल 60 रुपए लीटर है। इसके अलावा आप 60-70 हजार में पूरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां पर स्टे से लेकर फूड तक सबकुछ अफॉर्डेबल रेट में मिल जाएगा। अगर अभी तक गेस नहीं कर पाए तो ट्रेवल ब्लॉगर रूप वर्मा का ये वीडियो देख लीजिए-
बता दें, भारत से केवल तीन घंटे दूर ये देश कोई और नहीं बल्कि ओमान (Oman Travel) है। जो काफी अंडररेटेड है। यहां पर आपको हर चीज काफी बजट प्रेंडली मिलेगी। रूप वर्मा ने खुद वीडियो शेयर कर डिलेट दी हैं। आप सीधे 7 हजार रुपए में वनवे फ्लाइट लेकर यहां पहुंच सकते है। जबकि ई-वीजा में केवल 4 हजार और आने-जाने का खर्चा लगभग 14-15 हजार के बीच बैठेगा।
ओमान में घूमने का बजट (Budget for Oman Trip)
वहीं, ओमान में खाना काफी सस्ता है। आप केवल 300-400 रुपए में यहां खाना खा सकते हैं। ओमान में सी फूड से लेकर स्ट्रीट फूड की कई वैरायटी आपको मिल जाएंगी। जहं तक होटल की बात करें तो 3-4 हजार के बीच में पड़ेगा। इससे इतर अगर होटल स्टे नहीं करना चाहते हैं तो आप कहीं पर भी कैपिंग कर सकते हैं तो वो भी फ्री में। जबकि घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट की कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर रेंटल कार 2-3 हजार रुपए में मिल जाएगी।
- ओमान में घूमने की जगह (Best Places to visit in Oman)
वहीं, ओमान में आप काफी कुछ एक्स्प्लोर कर सकते हैं। ओमान की राजधानी मस्कट काफी खूबसूरत है। यहां पर अल आलम रॉयल पैलेस, अल जलाली और अल मिरानी के जुड़वां किलों और संगमरमर के पैनलों और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े फारसी कालीन समेत कई ऐतिहासिक जगहें स्थित हैं। जिन्हें घूमा सकता है। इसके अलावा, आप 17वीं शताब्दी में अपना निजवा फोर्ट, वाहिबा सैंड्स यानी डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, ओमान में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक रास अल जिनज़ में कछुआ रिजर्व है जहाँ समुद्री कछुओं को संरक्षित किया गया है।
2. ओमान जानें पर क्या करना न भूलें (What should do in oman)
ओमान जा रहे हैं तो वाहिबा सैंड्स टूर जरूर करें। इसके अलावा यहां पर फारसी और इस्लामिक धरहरों को विजिट करें। साथ ही यहां पर वादी शब घूमें। इससे इतर ओमान अपनी अनोखी कलाकृतियों के लिए फेमस है। जिसे आप देख सकते हैं। यहां पर कई बीच भी स्थित हैं, जो अपनी खूबसूरती और वॉटर एक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं।
3. ओमान घूमने का समय और बजट (Best time to visit oman)
तो देखा आपने 60-70 हजार रुपए में आप अच्छी खासी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां पर अक्टूबर से मार्च तक के बीच जाना ज्यादा मुफीद माना जाता है। क्योंकि ओमान में गुलाबी सर्दी के बीच इसे विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर लेस क्राउड चाहिए तो अप्रैल से मई के बीच ट्रिप प्लान करें।
ये भी पढें- Solo Travel: सेफ और खूबसूरत भी, यहां देखें गर्ल्स के लिए बेस्ट सोलो डेस्टिनेशन