वैलेंटाइन डे पर गोवा घूमने का प्लान? बीच, झरने, किले और चर्च, एक्सप्लोर करें गोवा की खूबसूरत जगहें और बनाएं यादगार पल।

ट्रैवल डेस्क. Goa Places to Travel. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा, क्योंकि फरवरी में गोवा का मौसम काफी अच्छा रहता है। दरअसल यहां की शामें काफी ठंडी रहती हैं और यहां की नाइटलाइफ भी काफी अच्छी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप गोवा में किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दूधसागर झरना
गोवा में अगर आप बीच के अलावा किसी और जगह जाना चाहते हैं, तो दूधसागर झरना बेस्ट है। ऐसे भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। 

Rose Day पर GF को दें सरप्राइज ! घूमें दिल्ली NCR के पास स्थित ये 5 जगहें

चोराओ आइलैंड
अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो चोराओ आइलैंड एक्सप्लोर करना न भूलें। यह गोवा के तिस्वाड़ी के पास मंडोवी नदी के किनारे बसा एक आइलैंड है। यहां नेचर के करीब आपको काफी सुकून मिलेगा। यहां पर घूमना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस रहेगा।

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस गोवा
गोवा में घूमने के लिए बेसिलिका ऑफ बोम जीसस हाइलाइट्स बेस्ट ऑप्शन है। यह गोवा का सबसे पुराना चर्च है, जो लगभग चार सौ साल पुराना है। यह चर्च, सोसाइटी ऑफ़ जीसस यानी जेसुइट्स ने बनवाया था।

Valentine Week में रोमांस का परफेक्ट प्लान! पार्टनर संग एक्सप्लोर करें 5 प्लेस

अगौडा फोर्ट
अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अगौडा फोर्ट को अपने घूमने की लिस्ट में एड कर लीजिए। यहां से काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। वहीं रात में भी यहां खूबसूरत लाइटिंग रहती है। वहीं यहां से समुद्र भी साफ दिखाई देता है।

बीच
गोवा शहर समुद्र के किनारे बसा हुआ है, इस वजह से यहां पर कई बीच है। ऐसे में अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप अंजुना बीच, वागाटोर बीच, बम्बोलिम बीच और कलंगुट बीच जरूर जाएं। यहां की सुंदरता आप सबको काफी अच्छी लगेगी।

और पढ़ें..

December Travel: इतिहास और खूबसूरती का संगम, ठंड में घूमें महाराष्ट्र के 5 किले