- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- क्या इस तरह भी साड़ी पहनते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं Parul Yadav
क्या इस तरह भी साड़ी पहनते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं Parul Yadav
प्यार के आगे हार मान चुकी हसीना पारुल यादव ने साड़ी में भी बेहद हॉट पोज़ देकर फैंस को दीवाना बना दिया है. नायिका के इस लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं फैंस.
| Published : Aug 26 2024, 06:43 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
प्यार के आगे हार मान चुकी हसीना, जेस्सी फिल्म में डॉ. नंदिता बनकर कन्नडिगाओं का दिल जीतने वाली हसीना पारुल यादव (Parul Yadav) अब फिल्मों से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं ये हसीना.
कोमल कुमार अभिनीत फिल्म गोविंदाया नमः से चमकी अभिनेत्री पारुल यादव ने इसके बाद किच्चा सुदीप के साथ बचना, धनंजय के साथ जेस्सी, उप्पी2, आटागारा, किलिंग वीरप्पन जैसी फिल्मों में काम किया. कन्नड़ के साथ-साथ तमिल, मलयालम, हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर पारुल ने महीने भर पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई साड़ी वाली फोटो वायरल हो रही है. इसके फिर से वायरल होने की वजह है पारुल का साड़ी पहनने का अंदाज़, बेहद हॉट और बोल्ड कह सकते हैं.
पारुल की सोशल मीडिया फोटो हमेशा से ही काफी बोल्ड होती रही हैं. इस बार अभिनेत्री ने काले रंग की साड़ी पहने फोटो पोस्ट की है. ये डिज़ाइनर साड़ी है, और इतनी बोल्ड है कि अभिनेत्री का हुस्न साफ झलक रहा है.
जी हां, कमर से थोड़ा नीचे साड़ी पहने नज़र आ रही हैं अभिनेत्री, पल्लू को बदन से चिपकाने के बजाय उसे लूज़ छोड़कर एक तरफ डाला हुआ है. इसके साथ ही मैचिंग का ब्रा स्टाइल ब्लाउज़ पहना हुआ है. इसके साथ ही किलर लुक देकर बेहद हॉट लग रही हैं.
पिछले महीने एक अवार्ड फंक्शन में पारुल इतनी बोल्ड नज़र आई थीं. फैशन, ग्लैमर की दुनिया में हैं तो इतना ग्लैमरस तो बनता है. अभिनेत्री के खूबसूरत शरीर को देखकर लड़के फिदा हो रहे हैं.
अभिनेत्री के ब्लैक बोल्ड साड़ी लुक को देखकर फैंस ने किलर लुक, फैंटास्टिक लुक, सेक्सी जैसे कमेंट्स किए हैं. इतना ही नहीं, भगवान ने बड़ी मेहनत से इन्हें बनाया होगा, ऐसा भी फैंस कह रहे हैं.