Petrol Pump Fraud Prevention Tips: क्या आपको भी लगता है कि पेट्रोल पंप में 110-210 या 310 का पेट्रोल डलवाने पर आपके साथ स्कैम नहीं होगा? लेकिन ऐसा नहीं है आपको अगर फ्रॉड से बचना है, तो इन दो चीजों को ध्यान रखना चाहिए। 

Petrol Pump Safety Tips: आजकल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी डर से लोग फिक्स रेट यानी की 100-200 या 500 रुपए का पेट्रोल ना डलवा कर 110 105, 210 या 205 का पेट्रोल डलवाते हैं, जिससे उन्हें लगता है कि पेट्रोल की चोरी नहीं होगी। जबकि, ऐसा नहीं है अगर आप वाकई पेट्रोल पंप पर स्कैम से बचना चाहते हैं, तो ये दो चीजें आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए, क्योंकि इन दो चीजों को ध्यान में रखकर आप पेट्रोल की चोरी से आसानी से बच सकते हैं।

पेट्रोल पंप पर फ्रॉड होने से कैसे बचे

इंस्टाग्राम पर babamunganathfillingstation नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में खुद पेट्रोल पंप संचालक बता रहे हैं कि 110, 210 या 310 का पेट्रोल डलवाने से पेट्रोल की चोरी कम नहीं होती है बल्कि दो ऐसी चीज हैं जो पेट्रोल डलवाने से पहले ग्राहकों को देखनी चाहिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और इस वीडियो को काफी यूजफुल भी बता रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सी है वो दो चीजें जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए-

View post on Instagram

पेट्रोल डीजल की डेंसिटी पर रखें नजर

अगर आप पेट्रोल डीजल की चोरी से बचना चाहते हैं और अच्छी क्वालिटी का पेट्रोल डलवाना चाहते हैं, तो उसकी डेंसिटी पर ध्यान दें। हर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की डेंसिटी लिखी होती है, जो 720 से 775 के बीच होनी चाहिए। वहीं, डीजल की बात की जाए तो डीजल की डेंसिटी 820 से लेकर 860 के बीच में होती है। ये डेंसिटी हमें बताती है कि आप जो पेट्रोल या डीजल डलवा रहे हैं वो कितना प्योर है, उसकी क्वालिटी कैसी है और उसमें कोई मिलावट तो नहीं है। इसलिए हमेशा पेट्रोल या डीजल डलवाने से पहले उसकी डेंसिटी को जरूर चेक करें।

और पढ़ें- पेट्रोल पंप का बिज़नेस: जानिए कैसे कमाई होगी लाखों में?

सस्ता पेट्रोल चाहिए? तो खोल लो ये लिस्ट, जानिए 10 बड़े शहरों में आज कहां बचेंगे पैसे

जीरो के बाद के नंबर पर ध्यान दें

अक्सर पेट्रोल डलवाते समय आप जीरो देखते होंगे, लेकिन इसके बाद वाले नंबर को आप नहीं देखते हैं। जबकि, अगर आप पेट्रोल की चोरी से बचना चाहते हैं, तो आपको जीरो के बाद वाले नंबर को देखना जरूरी है। ये नंबर पांच से कम 2, 3 या 4 होना चाहिए। कई बार जीरो से जंप करके ये नंबर 10, 15 या 20 दिखाई देता है, तो समझ जाए कि पेट्रोल डीजल की मशीन में छेड़खानी की गई है और इससे पेट्रोल और डीजल की चोरी की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगली बार जब भी आप पेट्रोल डलवाए तो इन दो चीजों को ध्यान में जरूर रखें।