Pink Blouse with coloured sarees: गुलाबी ब्लाउज को सिर्फ पिंक साड़ी ही नहीं, बल्कि आइवरी, ब्लू बनारसी और मल्टीकलर साड़ियों के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं। जानें गुलाबी ब्लाउज और साड़ी कॉम्बिनेशन टिप्स।

Pink Blouse Saree Combination Tips: साड़ियां खरीदना तो आसान होता है लेकिन हर एक साड़ी का मैचिंग ब्लाउज बनवाना कठिन। अगर आपकी अलमारी में पिंक कलर का ब्लाउज रखा है, तो आप उसे सिर्फ पिंक साड़ी नहीं बल्कि कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आपने अब तक यह ट्रिक नहीं अपनाई है, तो हम आपको सिंपल टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आप गुलाबी ब्लाउज को कई साड़ियों के साथ आसानी से पहन पाएंगी। ऐसा करने से अलग से ब्लाउज बनवाने का खर्चा भी बच जाएगा और कंट्रास्ट साड़ी और ब्लाउज आपको खूबसूरत दिखाएगा।

आइवरी साड़ी संग पहनें पिंक ब्लाउज

View post on Instagram

आप पिंक कलर के ब्लाउज को आइवरी या फिर सफेद रंग की साड़ी के साथ पेयर कर गॉर्जियस दिख सकती हैं। अगर सफेद रंग की साड़ी में फ्लोरल प्रिंट हो, तो ऐसे में पिंक ब्लाउज और ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।

और पढ़ें: दशहरा में ट्राई करें कॉन्ट्रास्ट पजामी सूट, Wow लुक की होगी तारीफ

बनारसी जरी ब्लू साड़ी और पिंक ब्लाउज कॉम्बिनेशन

View post on Instagram

बनारसी जरी ब्लू साड़ी को ब्लू ब्लाउज संग पेयर करना पुराना फैशन हो गया है। आप ब्लू कलर की साड़ी के साथ मेजेंटा पिंक कलर का ब्लाउज आसानी से पेयर कर सकती हैं। भले ही आपकी साड़ी में पिंक कलर ना हो लेकिन फिर भी आप इसके साथ आसानी से जरी स्लीव्स वाला गुलाबी रंग का ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। 

मल्टी कलर साड़ी में जमेगा पिंक ब्लाउज

View post on Instagram

प्लेन गुलाबी रंग के ब्लाउज को आप मल्टी कलर साड़ी के साथ पहनकर देखें। स्लीवलेस ब्लाउज हैवी साड़ी के साथ भी खूब जंचेगा। त्योहारों के समय एक ब्लाउज को कई साड़ियों के साथ पेयर कर खूबसूरत दिखें। 

ब्राउन साड़ी के साथ ट्राय करें पिंक ब्लाउज

View post on Instagram

आप ब्राउन प्लेन साड़ी के साथ भी पिंक कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। अगर साड़ी प्लेन है तो एंब्रॉयडरी पिंक ब्लाउज ज्यादा अच्छा लगेगा। आप चाहे तो स्लेटी साड़ी में भी पिंक ब्लाउज पेयर कर एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

और पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: साड़ी से ज्यादा चमकेंगे बाल, ट्राई करें अनुपमा सी 3 हेयर स्टाइल