राधिका मर्चेंट के लुक की खासियत सिर्फ उनका आउटफिट नहीं, बल्कि पूरे लुक की बैलेंस्ड और रॉयल स्टाइलिंग थी। अगर आप गोटा पट्टी अनारकली के साथ ये 5 स्टाइल टिप्स अपनाती हैं, तो दिवाली पर आपका पूरा लुक प्रिंसेस-स्टाइल और एलीगेंट नजर आएगा।

राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) हमेशा अपने रॉयल और एलिगेंट फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने रिलायंस दिवाली पार्टी में पिंक-गोल्ड गोटा पट्टी अनारकली पहनकर पूरा फोकस अपनी तरफ खींच लिया। उनका ये लुक बताता है कि पारंपरिक आउटफिट को सही स्टाइलिंग के साथ कितना मॉडर्न, रिच और फेस्टिव बनाया जा सकता है। अगर आप भी इस दिवाली राधिका मर्चेंट की तरह गोटा पट्टी अनारकली पहनना चाहती हैं, तो उनके ये 5 टिप्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

अनारकली सूट का सही कलर कॉम्बिनेशन चुनें

राधिका मर्चेंट का ये डिजाइनर अनारकली Abu Jani और Sandeep Khosla ने बनाया। इस अनारकली सेट में कुर्ता, पलाजो पैंट और एक शॉल-दुपट्टा है। सिल्क फेब्रिक से बने इस सेट के बॉर्डर और बॉडी पर गोटा वर्क, सीक्विन एम्बेलिशमेंट्स, बीडेड टैसल्स संग जरी वर्क था। पेस्टल पिंक बेस पर गोल्डन हाइलाइट्स ने उसे फेस्टिव शाइन दी। राधिका ने पेस्टल पिंक और गोल्डन गोटा वर्क वाला अनारकली सेट पहना। ऐसे शेड्स हल्के होने के बावजूद फेस्टिव और रॉयल लगते हैं। आप चाहें तो ब्लश पिंक + गोल्ड, ऑफ-व्हाइट + सिल्वर, पीच + रोज गोल्ड और मिंट ग्रीन + शैंपेन गोल्ड जैसे कलर कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं। 

और पढ़ें - 250Rs में खरीदें सफेद मोती झुमके, लाइटवेट में पाएं प्रिंसेस लुक

अनारकली सूट का सिल्हूट रखें फ्लोई और रिच

राधिका मर्चेंट का आउटफिट अनारकली, पलाजो और दुपट्टा सेट था। आप भी ये परफेक्ट कॉम्बो ऑप्शन चुन सकती हैं। इसमें अंगरखा कट अनारकली था जो कि फ्लेयर्ड कुर्ता पैटर्न दे रहा था। साथ में पलाजो या शरारा पैंट ऐड करें। इसके साथ हल्का या बॉर्डर वाला दुपट्टा फ्लोई सिल्हूट आउटफिट को ग्रेसफुल बनाता है।

View post on Instagram

दिवाली मेकअप रखें एलिगेंट और ग्लोई

इस दिवाली लुक के लिए आप राधिका का मेकअप कॉपी कर सकती हैं। उनका मेकअप ग्लॉसी और पिंक टोन में था ये ना ओवर रहा और ना ही बेसिक।आप शिमर पिंक या गोल्ड आईशैडो के साथ विंग्ड या स्लिक आईलाइनर ट्राय सकती हैं। साथ में ग्लॉसी लिप्स (रोज पिंक/न्यूड पिंक) रखते हुए हल्का कॉन्टूर संग हाईलाइटर लगाएं। इतना ही नहीं ड्यूई बेस मेकअप ये लुक फोटो फ्रेंडली भी रहेगा।

और पढ़ें - 70 कैरेट के पन्ने से सजी ईशा अंबानी, फैशन के आगे मां नीता अंबानी भी फेल !

राधिका मर्चेंट की एलिगेंट जूलरी 

राधिका ने अपने इस लुक को एक्सेसरीज कर परफेक्ट बनाया। उन्होंने पोल्की व डायमंड ज्वेलरी पहनी थी। आप अमेरिकन डायमंड कट वाली जूलरी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको 1000 की रेंज में आसानी से मिल जाएगी। साथ इसे पेस्टल शेड और पर्ल वर्क में चुनें।

दिवाली पर बनाएं ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल

राधिका मर्चेंट ने झुमके-कनौती से साथ बन हेयरस्टाइल बनाई थी। हेयरस्टाइल में उन्होंने सेंट्रल पार्टिंग के साथ बनाए गए स्लीक बन में गजरा लगाया था, जो पारंपरिक के साथ मॉडर्न टच दे रहा है। आप भी बन बना सकती हैं या फिर ब्रेडेड हेयरस्टाइल चुन सकती हैं ये काफी ट्रेंड हैं।