Radhika Merchant Pink Suit: गणपति विसर्जन पर राधिका मर्चेंट का रानी पिंक लहरिया अनारकली सूट सुर्खियों में रहा। कच्छ पैचवर्क और गोटा पट्टी वर्क की खूबसूरती के साथ सिंपल ज्वेलरी और ब्रेडेड बालों ने इस लुक को पारंपरिक और एलिगेंट बना दिया। 

Radhika Merchant Pink leheriya Suits: अंबानी फैमिली ने बड़े धूमधाम से अपने घर पर गणपति का स्वागत किया। दो दिन तक पूजा की धूम रही है। तीसरे दिन ‘एंटीलिया का राजा’ को विदाई दी गई। इस मौके पर पूरे अंबानी फैमिली ने भक्ति और भव्यता का संगम पेश किया। एक तरफ जहां भक्ति में सराबोर अंबानी फैमिली दिख रहे थे, तो दूसरी तरह फैशन में भी परंपरा और खूबसूरती का मेल नजर आ रहा था। बप्पा की विदाई में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट रहीं। उन्होंने इस मौके के लिए गुलाबी लहरिया सूट खरीदा। इस सूट में उनकी नेचुरल ब्यूटी नजर आ रही थी।

फ्यूशिया गुलाबी लहरिया कुर्ता और प्लाजो पैंट्स में राधिका मर्चेंट सबका दिल जीत रही थीं। कुर्ते के फ्रंट और स्लीव्स पर कच्छ पैचवर्क डिटेलिंग ने उनके लुक को और भी खास बना दिया। गले में मंगलसूत्र के साथ उन्होंने इस सूट को स्टाइल किया था। अनंत अंबानी की पत्नी ने इस मौके पर न तो डायमंड इयररिंग्स पहनीं और न ही कोई हैवी हार, लेकिन उनके गालों पर सजा गुलाल उनकी खूबसूरती को सौ गुना निखार रहा था। सिंपल फ्रेंच चोटी ने उनके पूरे लुक को उत्सव के रंगों में ढाल दिया। गणपति विसर्जन में राधिका कभी भक्तों को प्रसाद बांटती दिखीं तो कभी अनंत के साथ फूलों की होली खेलते हुए नजर आईं। उनका हर अंदाज निराला और दिल जीतने वाला था।

View post on Instagram

परिवार का पारंपरिक लुक

अनंत अंबानी गणपति की सवारी के पीछे पैदल चलते नजर आए। उन्होंने नेवी ब्लू कुर्ता पहना था। निता अंबानी ने भी फ्यूशिया पिंक रंग का क्लासिक सलवार-कमीज पहनकर मौके को और खास बना दिया। पूरे परिवार का एक ही रंग में नजर आना भक्ति और फैशन दोनों का शानदार संदेश दे रहा था।

और पढ़ें: राधिका मर्चेंट का समर OOTD: बटर येलो सूट में अरबों की मालकीन के सिंपल लुक

View post on Instagram

राधिका ने प्री-वेडिंग रस्म वाला सूट दोबारा गणपति उत्सव में रिपीट किया

इससे पहले एंटीलिया में आयोजित गणपति उत्सव के दौरान राधिका मर्चेंट सब्यसाची के “हेरिटेज ब्राइडल” कलेक्शन का लाल कुर्ता-शरारा सेट पहन चुकी थीं। खास बात यह है कि यही आउटफिट उन्होंने अपनी प्री-वेडिंग रस्म अन्न-सेवा समारोह में भी पहना था। राधिका का यह आउटफिट दोबारा पहनना इस बात का प्रतीक है कि कपड़े सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि यादों और परंपरा का आर्काइव हैं।

इसे भी पढ़ें: Radhika Merchant बन सकती है अब हर लड़की ! करोड़ों वाला लुक पाएं सिर्फ हजारों में