सार

इस्लाम के पवित्र रमजान महीने का दूसरा हफ्ता शुरु हो चुका है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर सेहरी और इफ्तार की अलग-अलग तस्वीरें भी दिखाई देने लगी हैं। सानिया मिर्जा से लेकर राशिद खान और राणा सफवी तक ने अपने-अपने इफ्तार टेबल के दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. रमजान (Ramazan 2023) का पाक महीना चल रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। सहरी और इफ्तार की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें अलग-अलग डिश लोगों को देखने को मिल रहा है। इसी के तहत टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा (sania mirza) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।

सानिया मिर्जा बेटे संग तोड़ती हैं रोज़ा

इस बेहद प्यारे और दिल छू लेने वाले वीडियो में सानिया अपने बेटे को इफ़्तार में रोज़ा तोड़ने का तरीका सिखाती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने अभी हाल ही में मक्का-मदीना के मजीद अल-हरम में उमराह भी कर चुकी हैं।

 

View post on Instagram
 

 

राशिद खान ने हार्दिक पांड्या के साथ की सहरी

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी और इन दिनों आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की तरफ से शानदार खेल दिखा रहे राशिद खान (Rashid Khan) ने भी सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो अपनी टीम के एक साथी खिलाड़ी और कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ सेहरी करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर एक होटल के कमरे की है, जिसमें ये सभी कालीन पर बैठे हैं। इनके सामने सेहरी की दावत के लिए तमाम तरह के पीने की चीजें, फल और दूसरे नॉनवेज डिश दिखाई दे रहे हैं। राशिद ने सेहरी की दावत में कप्तान हार्दिक पांड्या को खासतौर पर न्यौता दिया था। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अब तक करीब पांच लाख लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है।

 

View post on Instagram
 

 

सूफी राणा सफवी को मिला स्पेशल हलीम

प्रसिद्ध इतिहासकार, लेखक और दिल से सूफी राणा सफवी (Rana Safvi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विशेष इफ्तार की तस्वीर शेयर की है। राणा सफवी के मुताबिक कोलकाता में रहने वाली उनकी दोस्त मंजिल फातिमा ने उनके लिए अपने हाथों से एक खास तरह का हलीम बनाकर उसे दिल्ली कूरियर किया। अपने पोस्ट में राणा सफवी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मंजिल फातिमा से हलीम खाने की इच्छा जताई थी, जिसे उसके नेक दिल दोस्त ने पूरा कर दिया।

 

View post on Instagram
 

 

रमजान के बाद आता है ईद-उल-फितर

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमज़ान को नौवां और सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इसे बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान पवित्र कुरान का अवतरण हुआ था। रमजान के आखिर में उपवास तोड़ने के साथ ही तीन दिनों तक चलने वाले ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। (कॉन्टेन्ट सोर्स - आवाज द वाइस)

और पढ़ें:

Easter recipe 2023: ईस्टर पर बच्चों को बनाकर खिलाएं ये यम्मी और टेस्टी कप केक

ईद पर चार चांद लगा देगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये 10 सूट लुक्स