इस हरतालिका तीज, रॉ सिल्क ब्लाउज आपके पूरे ट्रेडिशनल लुक को एक रॉयल और एवरग्रीन टच देंगे। चाहे आप सिंपल लुक चाहें या थोड़ा ग्लैमरस ये डिजाइन हर मूड और हर साड़ी संग परफेक्ट बैठेंगे।
Festive Blouse Designs 2025: हरतालिका तीज का त्योहार सजने-संवरने और ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनने का बेहतरीन मौका होता है। इस खास मौके पर महिलाएं साड़ी को और खूबसूरत बनाने के लिए ब्लाउज पर खास ध्यान देती हैं। रॉ सिल्क ब्लाउज सदाबहार ट्रेंड में हैं, क्योंकि ये हर साड़ी चाहे वो सिल्क हो, कॉटन हो या हैंडलूम, ये सबके साथ बेहद क्लासी और रिच लुक देते हैं। यहां देखें 5 एवरग्रीन रॉ सिल्क ब्लाउज डिजाइंस (Evergreen Raw Silk Blouse Designs) जो हरतालिका तीज पर आपके फेस्टिव लुक को और खास बना देंगे।
क्लासिक गोल्डन रॉ सिल्क ब्लाउज
आप इस दिन के लिए गोल्डन रॉ सिल्क ब्लाउज चुन सकती हैं ये हर रंग की साड़ी के साथ मैच हो जाता है। इसमें हल्के जरी बॉर्डर या गोटा-पट्टी वर्क जोड़ने से यह और रिच लुक देता है। ग्रीन, रेड और मैरून साड़ी के साथ पहनने पर यह एकदम परफेक्ट फेस्टिव वाइब देगा।
और पढ़ें- ये 5 ट्रेंडिंग गणपति मोटिफ साड़ियां, स्थापना से विसर्जन तक पहनें

कढ़ाई वर्क डीप नेक रॉ सिल्क ब्लाउज
डीप राउंड या वी-नेक रॉ सिल्क ब्लाउज पर हाथ से की गई कढ़ाई इसे और अट्रैक्टिव बनाती है। इसमें फ्लोरल थ्रेड वर्क या मिरर वर्क ऐड करके मॉडर्न-ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन मिल सकता है। यह खासकर शाम की पूजा या गेट-टुगेदर के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

ज्वेल नेकलाइन रॉ सिल्क ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज आजकल काफी डिमांड में हैं। इसकी खासियत इनकी नेकलाइन है, जिसे ज्वेलरी-इंस्पायर्ड डिजाइनिंग दी जाती है। गोटा, बीड्स या स्टोन वर्क से बना यह ब्लाउज बिना ज्यादा ज्वेलरी पहने ही ग्लैमरस लुक देता है। सिंपल कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ पहनने पर यह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएगा।
और पढ़ें- 5 आसान शॉर्ट हेयरस्टाइल, फेस्टिव में करें क्विक ट्राय

पफ स्लीव्स रॉ सिल्क ब्लाउज़
रेट्रो और मॉडर्न दोनों का कॉम्बिनेशन चाहिए तो पफ स्लीव्स वाली स्टाइल हर उम्र की महिलाओं पर जंचती है। इसमें रॉ सिल्क का गहरा रंग जैसे रॉयल ब्लू, मैजेंटा या इमराल्ड ग्रीन चुनें। तीज जैसे ट्रेडिशनल फेस्टिवल पर यह डिजाइन ग्रेस और एथनिक वाइब को बढ़ा देता है।

बैकलेस रॉ सिल्क ब्लाउज विद डोरीज
बैकलेस ब्लाउज में डोरी और टसल्स (latkan) ऐड करने से यह और स्टाइलिश दिखता है। पेस्टल रॉ सिल्क शेड्स जैसे पिंक, पीच या लैवेंडर में यह डिजाइन बेहद एलिगेंट लगेगा। खासकर युवा महिलाएं इसे तीज पर साड़ी के साथ ट्राय कर सकती हैं।
