Right Way to Apply Lipliner: लिपलाइनर मेकअप का महत्वपूर्ण पार्ट है, जिसे अधिकतर लोग स्कीप कर देते हैं। बिना लिपलाइनर के लिप को सही शेप नहीं मिलता है। ऐसे में आज हम आपको लिपलाइनर लगाने की सही टिप्स बताएंगे, जिससे आप परफेक्ट लिपलाइनर लगा सकती हैं।
How to Apply Lipliner Perfectly: परफेक्ट लिप्स हर लड़की का सपना होते है और इसका पहला स्टेप है सही तरह से आउटलाइनर का इस्तेमाल। अक्सर लोग सिर्फ लिपस्टिक पर ध्यान देते हैं, लेकिन असली शेप और डिफिनिशन तो आउटलाइनर से ही आता है। आज भी बहुत से लोग सिर्फ लिपस्टिक लगाते हैं, जिससे उनके लिप्स में वो फिनिशिंग नहीं आ पाती है। लिप्स के परफेक्ट शेप के लिए आउटलाइन बहुज जरूरी है ये न सिर्फ लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखता है बल्कि होंठों को नेचुरली फुलर और खूबसूरत भी दिखाता है। आज भी ऐसे लोग हैं, जिन्हें आउटलाइन के बारे में ज्यादा नहीं पता और न ही उन्हें ये ठीक से अप्लाई करने आता है। ऐसे में आज हम आपको लिप लाइनर अप्लाई करने के टिप्स शेयर करेंगे।
सही शेड चुनें
आउटलाइनर लगाते समय सबसे जरूरी है सही शेड चुनना। हमेशा अपनी लिपस्टिक से एक शेड गहरा आउटलाइनर लें। इससे होंठों की शेप डिफाइन होती है और कलर ज्यादा उभरकर आता है। अगर आप न्यूड लिपस्टिक लगाती हैं तो स्किन टोन के करीब या हल्का ब्राउन आउटलाइनर लें, वहीं रेड या डार्क शेड्स के लिए उसी फैमिली का थोड़ा डार्क शेड चुनें।
इसे भी पढ़ें- 5 Lipstick Shades: डस्की स्किन टोन पर सूट करेंगे ये 5 लिपस्टिक शेड्स? ऐसे करें ट्राई
लगाने का सही तरीका

आउटलाइनर लगाना एक आर्ट है, इसलिए सबसे पहले होंठों पर हल्का लिप बाम लगाकर उन्हें मॉइश्चराइज करें, ताकि लाइनर आसानी से चले। अब सबसे पहले क्यूपिड बो से लाइनिंग शुरू करें और धीरे-धीरे किनारों तक जाएं। इसके बाद निचले होंठ की आउटलाइन बनाएं। ध्यान रहे कि स्ट्रोक्स हल्के और कंट्रोल्ड हों। अगर आप होंठों को फुलर दिखाना चाहती हैं तो नेचुरल लाइन से बस थोड़ी बाहर ड्रॉ करें, लेकिन ज्यादा ओवरलाइनिंग करने से लुक फेक लगेगा।
ब्लेंडिंग और फिनिशिंग
सिर्फ आउटलाइन करने से ही काम पूरा नहीं होता। हल्के-हल्के अंदर की ओर ब्लेंड करना भी जरूरी है, ताकि जब आप लिपस्टिक लगाएं तो आउटलाइन अलग से न दिखे और एक नेचुरल फिनिश मिले। ब्लेंडिंग से लिपस्टिक भी आसानी से सेट होती है और स्मज होने की चांस कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट,सिर्फ ₹200 में मिल रही हैं ये टॉप 6 Insight Lipsticks
परफेक्ट लिप लुक पाने का सीक्रेट
जब आप आउटलाइनर से होंठों को सही शेप देते हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद होंठ ज्यादा डिफाइंड और अट्रेक्टीव लगते हैं। आउटलाइनर लिपस्टिक को फैलने से रोकता है और लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। यही कारण है कि मेकअप आर्टिस्ट हमेशा कहते हैं, नो आउटलाइनर, नो परफेक्ट लिप्स!
