सार

लाइटवेट साड़ी या चुन्नी को सेफ्टी पिन से सिक्योर करते समय अक्सर वह फंस जाती है और फट भी जाती है। इन तीन हैक्स को अपनाकर आप अपनी चुन्नी को फटने से बचा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर हम साड़ी या चुन्नी को सेफ्टी पिन से सिक्योर करते हैं, लेकिन जब कोई लाइटवेट या ट्रांसपेरेंट साड़ी या चुन्नी होती है तो कई बार इसमें सेफ्टी पिन फंस जाती है, जिसे निकालने में बहुत समस्या होती है और कई बार तो साड़ी या चुन्नी फट जाती है और सेफ्टी पिन में इतनी बुरी तरह से फंस जाती है कि हमें काटना तक पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसे हैक्स जिनकी मदद से आप नेट या अन्य लाइट वेट फैब्रिक की चुन्नी को फटने से बचा सकते हैं और सेफ्टी पिन को इन तरीकों से लगा सकते हैं।

चुन्नी को फटने से कैसे बचाएं

इंस्टाग्राम पर aura_beauty_academy and aurabeautysolutions नाम से बने पेज पर सेफ्टी पिन हैक शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप अपनी चुन्नी या साड़ी को सेफ्टी पिन से फटने से बचा सकते हैं। तो अगर आप भी लाइटवेट नेट, टिशु या जॉर्जेट की हल्की चुन्नी या साड़ी कैरी करते हैं, तो सेफ्टी पिन लगाते समय इन चीजों को कर सकते हैं-

 

View post on Instagram
 

 

 

नंबर- 1

अगर आपके पास कोई पर्ल, स्टड्स या बीट्स है, तो इसकी मदद से आप सेफ्टी पिन को सिक्योर कर सकते हैं। इसके लिए एक पर्ल या बीट को सेफ्टी पिन में डालें, फिर इसे अपने पल्लू या चुन्नी को सिक्योर करें। ऐसा करने से चुन्नी इस सेफ्टी पिन में फंसेगी नहीं।

नंबर-2

सेफ्टी पिन से चुन्नी या पल्लू को फटने से बचाने के लिए आप एक छोटी सी बिंदी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए सेफ्टी पिन के अंदर एक बिंदी को डाल दें और इसके बाद इसे पल्लू में पिनअप कर लें। ऐसा करने से भी पल्लू फटता नहीं है।

नंबर- 3

अगर आपके पास ग्लू गन है या नॉर्मल ग्लू भी है, तो उसकी मदद से भी आप चुन्नी या पल्लू को सिक्योर कर सकते हैं। आप थोड़े से ग्लू को सेफ्टी पिन के नीचे लगा दें। जहां पर एक छोटा सा सर्किल होता है। जब यह सूख जाए तो उसका इस्तेमाल आप पल्लू या चुन्नी को सिक्योर करने के लिए कर सकते हैं। ऐसा करने से भी चुन्नी फसती नहीं है।

सोशल मीडिया पर यह तीन तरह की हैक शेयर की गई है, जिनकी मदद से आप किसी भी नेट, शिफॉन या जॉर्जेट की चुन्नी को सेफ्टी पिन में फंसने से बचा सकते हैं। इस वीडियो को 18000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स इन ट्रिक्स को काफी यूजफुल भी बता रहे हैं। तो आप भी इन्हें फॉलो कर सकते हैं।

और पढे़ं- मेहंदी का रंग हरा क्यों नहीं रचता? जानें इसके पीछे का रोचक विज्ञान